Panna News: पिछडा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्य ने ली बैठक, योजनाओं के क्रियान्यवन की समीक्षा कर दिए निर्देश

पिछडा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्य ने ली बैठक, योजनाओं के क्रियान्यवन की समीक्षा कर दिए निर्देश
  • पिछडा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्य ने ली बैठक
  • योजनाओं के क्रियान्यवन की समीक्षा कर दिए निर्देश

Panna News: म.प्र. पिछडा वर्ग कल्याण आयोग के राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त सदस्य ऋषि कुमार यादव ने पन्ना प्रवास के दौरान मंगलवार को स्थानीय सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान पिछडा वर्ग के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न योजनाओं एवं छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति प्रकरणों के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली कई समस्याओं के निराकरण पर भी विचार-विमर्श किया। आयोग सदस्य ने कहा कि पिछडा वर्ग के कल्याण के लिए संचालित स्वरोजगार योजनाओं के प्रकरणों की स्वीकृति में तेजी लाएं। बैंक स्तर पर समय सीमा में ़ऋण राशि के प्रस्ताव स्वीकृत हों। इसके लिए जरूरी समन्वय और बेहतर कार्ययोजना के साथ कार्य किया जाए। शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य अनुसार कार्यवाही कर योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाए। सदस्य श्री यादव ने अन्य पिछडा वर्ग के जाति प्रमाण पत्र निर्धारित नियमों के अनुसार जारी करने के निर्देश भी दिए। साथ ही कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं एवं शासकीय सेवाओं में आवेदन के लिए जारी किये जाने वाले जाति प्रमाण पत्रों में क्रीमीलेयर के लिए निर्धारित आठ लाख रूपए वार्षिक आय के मामलों में भी अभिभावकों की शासकीय नौकरी की श्रेणी अनुसार कार्यवाही कर वेतनमान के स्थान पर पद अनुरूप नियत नियमों का पालन सुनिश्चित कर जाति प्रमाण पत्र जारी करें।

सदस्य श्री यादव ने कहा कि छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति प्रकरण जाति प्रमाण पत्र के अभाव में लंबित न रहें। इसी तरह अन्य विभाग की योजनाओं का लाभ भी समय पर सुनिश्चित हो। शासन की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं में इस वर्ग की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित हो। पिछडा वर्ग के कल्याण के लिए जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेकर अधिकारियों को जन सेवा के भाव से शासकीय दायित्वों के निर्वहन तथा आमजनों की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहने की सलाह भी दी। पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक एवं जिला संयोजक आर.के. सतनामी ने समीक्षा बैठक में विभागीय योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया। इसके अलावा पोर्टल पर आवश्यक सुधार, बजट उपलब्धता, जिला स्तर पर छोटे मामलों में जरूरी कार्यवाही एवं प्रकरणों के निराकरण के लिए अधिकृत करने की मांग रखी। साथ ही माइग्रेशन वाले परिवार की जाति प्रमाण पत्र संबंधी समस्याओं के तत्काल निराकरण के लिए भी आवश्यक सुधार के लिए कहा। सदस्य श्री यादव ने छात्रावास की सुविधाओं और लाइब्रेरी की व्यवस्थाओं के संबंध में भी चर्चा की। साथ ही पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, सिविल सेवा प्रोत्साहन, पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रावास योजना सहित पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक उद्यम योजना के क्रियान्वयन के बारे में भी जानकारी ली। बैठक में संयुक्त कलेक्टर कुशल सिंह गौतम सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Created On :   5 Feb 2025 10:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story