- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ७० वर्ष से अधिक आयु उम्र के लोगों...
Panna News: ७० वर्ष से अधिक आयु उम्र के लोगों के बनाये गये आयुष्मान कार्ड
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्रनगर में
- ७० वर्ष से अधिक आयु उम्र के लोगों के बनाये गये आयुष्मान कार्ड
Panna News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्रनगर में सीबीएमओ डॉ. अभिषेक जैन के निर्देशन में 70 वर्ष के अधिक उम्र के वृद्धजनों के शासन की मंशा अनुसार आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की एक रणनीति तैयार की गई। अभियान की समीक्षा और एक्शन प्लान को लेकर सीबीएमओ द्वारा बीसीएम, बीपीएम, बीईई एवं समस्त सीएचओ एएनएम एवं आशाओं की बैठक लेकर वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड की योजना तैयार की गई और समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि ०7 दिवस के अंदर एक-एक हित ग्राही का आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाएं। जिसमें उप स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव, शहरी देवेंद्रनगर बड़वारा उप स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर भिलसंाय, बृजपुर व रक्सेहा में ७० वर्ष से अधिक आयु उम्र के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़े -पन्ना शहर के बस स्टैण्ड के पीछे जुआ खेलते पकडे गए आठ जुआरी, ४६ हजार ५०० रूपए नगदी जप्त, कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही
अधिकारी कर्मचारी को ब्लाक भर में ०4 नवंबर से अभियान चलाकर 70 से अधिक उम्र वाले वृद्ध जनों के आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे इस कार्य में आशा वर्कर स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला एवं रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ बीएलओ से सहयोग लिया जाएगा। प्रत्येक दिन होने वाले कार्य की समीक्षा की जाएगी। बैठक में आयुष्मान से समस्त जुड़े हुए अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। डॉ. अभिषेक जैन द्वारा ग्रामवासियों एवं वृद्ध जनों से अपील की गई है कि सभी लोग आगे आकर के अपना आयुष्मान कार्ड बनवायें।
यह भी पढ़े -लंबित शिकायतों के प्रभावी निराकरण की करें कार्यवाही, जिला पंचायत सीईओ ने ली टीएल बैठक, दिए निर्देश
Created On :   6 Nov 2024 11:40 AM IST