Panna News: 7० वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के बनाये जा रहे हैं आयुष्मान कार्ड

7० वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के बनाये जा रहे हैं आयुष्मान कार्ड
  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत
  • 7० वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के बनाये जा रहे हैं आयुष्मान कार्ड

Panna News: एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र पन्ना में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड नि.शुल्क बनाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठा नागरिकों के आयुष्मान कार्ड एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र पन्ना जिला मलेरिया कार्यालय के पास सुबह ०9 बजे से 12 बजे तक नि:शुल्क बनाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े -रैपुरा तहसीलदार ने शासकीय हाई स्कूल अधराड का किया औचक निरीक्षण

आयुष्मान पंजीयन के लिए आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर, समग्र आईडी अनिवार्य रूप से साथ में लेकर आये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अधिकारी डॉ. एस.के. त्रिपाठी ने ७० वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी वरिष्ठ नागरिकों से अनुरोध किया है कि वह निर्धारित स्थान पर पहॅुचकर नि:शुल्क आयुष्माकन कार्ड बनवाएं साथ ही अपने आधार कार्ड को अपडेट करवा कर रखें एवं केवाईसी भी करवा लें जिससे आयुष्मान कार्ड शीघ्र बनवाया जा सके।

यह भी पढ़े -कलेक्टर ने किया शाहनगर क्षेत्र का दौरा, अधूरे पडे शॉपिंग काम्प्लेक्स का किया निरीक्षण

Created On :   12 Nov 2024 5:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story