Panna News: एक्सिस पब्लिक हायर सेकेण्डरी विद्यालय का आठवां वार्षिकोत्सव सम्पन्न

एक्सिस पब्लिक हायर सेकेण्डरी विद्यालय का आठवां वार्षिकोत्सव सम्पन्न
  • एक्सिस पब्लिक हायर सेकेण्डरी विद्यालय किशनपुर
  • एक्सिस पब्लिक हायर सेकेण्डरी विद्यालय का आठवां वार्षिकोत्सव सम्पन्न

Panna News: एक्सिस पब्लिक हायर सेकेण्डरी विद्यालय किशनपुर अजयगढ में आठवां वार्षिकोत्सव दिनांक २० जनवरी २०२५ को पूर्व मंत्री व पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वालित कर कार्यक्रम का शुभारंम्भ किया गया। इसके बाद विधायक पन्ना बृजेन्द्र प्रताप सिंह का स्वागत एक्सिस पाब्लिक हायर सेकेण्डरी विद्यालय के संरक्षक डॉ. दिनेश चंद्र सचान एवं विद्यालय स्टॉफ द्वारा फूल-माला पहनाकर किया गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मे स्कूली बच्चों ने विभिन्न नाटक एवं अपने हुनर प्रस्तुत किए। नशा मुक्ति अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने नाटक प्रस्तुत किया जो लोगों द्वारा सराहा गया तथा अन्य कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों ने समा बांधा।

स्कूल के संरक्षक डॉ. दिनेश चंद्र सचान ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पन्ना का शाल, श्रीफल एवं अजयपाल महराज का छाया चित्र भेंट कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पन्ना श्री सिंह ने अपने उदबोधन में स्कूल की सरहाना करते हुये कहा कि ऐसे स्कूलों से बच्चे पढकर निकलते हैं तथा जिला व प्रदेश में अपना नाम रोशन करते हैं। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रमों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन कनिका संचान, अन्तिका द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष आशा गुप्ता, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सीता सरोज गुप्ता, रजउ राजा, प्रमोद तिवारी, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, वीरेन्द्र जैन, मंडल अध्यक्ष सुरेश यादव नारायण दास रजक, हीरालाल गुप्ता एवं सचिन सचान, निर्देश सचान, जितेन्द्र कुमार अवस्थी प्राचार्य सहित अभिभावकगण, गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे।

Created On :   22 Jan 2025 11:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story