Panna News: रैपुरा के कुम्हारी घाटी के पास तीन ट्रकों से लूटपाट का प्रयास, 14 किलोमीटर के बीच दो पुलिस थाना

रैपुरा के कुम्हारी घाटी के पास तीन ट्रकों से लूटपाट का प्रयास, 14 किलोमीटर के बीच दो पुलिस थाना
  • रैपुरा के कुम्हारी घाटी के पास तीन ट्रकों से लूटपाट का प्रयास
  • 14 किलोमीटर के बीच दो पुलिस थाना
  • लगातार होती वारदातों से सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

Panna News: १-२ मार्च की दरिम्यानी रात्रि रैपुरा और कुम्हाी के बीच पडने वाली घाटी में कुछ ट्रकों से लूट के प्रयास का मामला सामने आया है। जहां एक ट्रक चालक जो सागर से कटनी की ओर जा रहा था उसके चालक ने बताया कि ट्रक लोड था। घाट पर बुत धीमे-धीमे चढ रहा था जहां कुछ लोग पीछे से चलते ट्रक में चढे और ट्रक में लोड समान फेंकने लगे। वहां कुछ लोग भी दिखाई दिए इसीलिए चालक ने ट्रक को तेजी से भगाया और रैपुरा पहुंचकर डायल १०० पर पुलिस को सूचना दी। रैपुरा में ट्रक चालक ने देखा कि पीछे से ट्रक में लगा तिरपाल किसी धारदार हथियार से फाड दिया गया है। अंदेशा है कि इसी जगह से लोग घुसे होंगे और पीछे से आ रहे एक और ट्रक जिसमें ट्राला लगा हुआ था उसने बताा कि सात-आठ लडकों ने रात में घाट पर ट्रक पर पत्थरों से हमला कर दिया। साथ में एक और ट्रक ने हमले की जानकारी रैपुरा में लोगों से सांझा की। वहीं दरिम्यानी रात्रि ही डायल १०० को फोन लगाया। सूचना के पश्चात कुछ देर बाद रैपुरा थाना से डायल १०० मौके पर पहुंची तब तक लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात लुटेरे वहां से भाग निकले।

पिछले वर्षों में भी होती रहीं घटनाएं

विगत वर्ष पहले भी दमोह रोड में कुम्हारी निवासी एक व्यक्ति जो की एयरटेल कंपनी में फील्ड ऑफिसर के पद पर काम करता था उसके साथ कुआंखेड़ा घाटी के पास से लैपटॉप, मोबाइल एवं कुछ पैसे छींन कर साथ ही युवक के साथ मारपीट की गई थी। कुम्हारी के कुछ लोगो ने बताया कि इसी स्टाइल में चोरों ने कुछ दिनों पहले एक ट्रक से अनाज की बोरियों को फेंककर पार कर दिया था।

14 किलोमीटर के बीच दो पुलिस थाने फिर भी घटना

दरअसल यह चौदह किलोमीटर का क्षेत्र पन्ना जिले के रैपुरा और दमोह जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र के बीच आता है। जहां लगभग सात से आठ किलोमीटर जंगल और घाट पड़ते हैं। यह क्षेत्र दोनों जिलों की पुलिस ने हॉट स्पॉट घोषित कर रखा है क्योंकि यहां सबसे अधिक सडक़ दुर्घटनाओं में लोगो की मृत्यु होती है। घाट होने से चोर-लुटेरे इसी का फायदा उठाते हैं। दमोह की तरफ से से रैपुरा की ओर आने पर वाहन धीरे-धीरे चढ़ते हैं और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। यहां पुलिस की गश्त न होने से लोगो में भय का माहौल बना हुआ है।

घटना स्थल के आसपास पुलिस सीमा का बोर्ड तक नहीं

दोनों थाना क्षेत्रों की सीमाओं पर यह घटनाएं एवं सडक़ हादसे होते हैं इसी स्थान पर दोनों जिलों की पुलिस के सीमा के बोर्ड गायब है। इसलिए लोगों को यह पता नहीं चल पाता कि किस जिले की पुलिस को काल करना है या किस थाना की पुलिस से सहायता मांगनी है। वाहन अधिकतर बाहर के होते हैं जो इंदौर, सागर और दमोह के राजकीय मार्ग को रैपुरा होते हुए कटनी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग में जोड़ता है। इस पर रातभर वाहनों की आवाजाही रहती है। जिन वाहनों के साथ घटनाएं होती है वह बाहर के होते हैं इसलिए पुलिस में रिपोर्ट लिखाने की बजाय सीधे निकल जाते हैं।

इनका कहना है

फिलहाल हमारे पास लिखित में इस मामले को लेकर कोई फरियाद नहीं आई है। डायल १०० रात्रि में अपनी सीमा तक गश्ती करती है।

एस.के. द्विवेदी, थाना प्रभारी कुम्हारी जिला दमोह

लिखित शिकायत नहीं मिली है फिर भी हम रात में गश्त बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।

संतोष यादव, थाना प्रभारी रैपुरा

Created On :   3 March 2025 12:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story