- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मैं भी बाघ एवं हम है बदलाव थीम पर...
Panna News: मैं भी बाघ एवं हम है बदलाव थीम पर आयोजित हुआ अनुभूति शिविर, पन्ना बफर के झिन्ना मोगली के कैम्प पहुंचकर आनंदित हुए विद्यार्थी
- मैं भी बाघ एवं हम है बदलाव थीम पर आयोजित हुआ अनुभूति शिविर
- पन्ना बफर के झिन्ना मोगली के कैम्प पहुंचकर आनंदित हुए विद्यार्थी
Panna News: विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी वन विभाग द्वारा अनुभूति शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। पन्ना टाइगर रिजर्व के पन्ना बफर परिक्षेत्र में दिनांक २४ दिसम्बर २०२४ को झिन्ना मोगली कैम्प स्थल पर शासकीय स्कूल भापतपुर, बगहा, बनहरीकला के छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ अनुभूति कार्यक्रम वर्ष २०२४-२५ मैं भी बाघ एवं हम है बदलाव थीम पर अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लगभग १२० छात्र-छात्राओं को अनुभूति कार्यक्रम के उद्देश्य मिशन लाइफ अनुकूल जीवन शैली अपनाकर प्रो-प्लेनेट-पीपल बनने को प्रेरित किया गया। बच्चों को नेचर ट्रेल की ट्रेकिंग, वृक्ष प्रजापति पहचान, परिस्तिथिक तंत्र एवं जैव श्रृंखला में बाघ की अंब्रेला प्रजापति के रूप में महत्व, बडी बिल्ली जैस बाघ, सिंह, तेंदुआ, चीता को पहचानना, गिद्ध के रहवास स्थल प्रजापतियां, वन विभाग अधिकारियों की पद पहचान आदि महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। बच्चों को जंगल की पुकार खेल द्वारा अपना स्वयं का जंगल बनाना, वन संपदा खेल द्वारा वन औषधियों की पहचान आदि मुख्य आकर्षण गतिविधियां रही।
अनुभूति शिविर पूरी तरह नो प्लास्टिक यूज पर आधारित रहा खाने के लिए दोना पत्तल एवं कागज का उपयोग किया गया प्रत्येक बच्चे को अनुभूति थीम आधारित कैप एवं जूट बैग प्रदाय किए गए। लघु वनोपज को बढ़ावा देने हेतु आंवला, लड्डू दिए गए एवं अनुभूति पुस्तकों एवं प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। ट्रेकिंग ट्रेल में वन संवद्ध्र्रन हेतु वन विभाग द्वारा किए गए कार्य जैसे चेक डेम, पौध रोपण, अत्याधिक चराई, सिर बोझ से होने वाले वनों को नुकसान आदि कार्याे से छात्रो को अवगत कराया गया। अनुभूति शिविर बच्चों का वन्यजीव संरक्षण हेतु प्रोत्साहित करने मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक पन्ना बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने भी हिस्सा लिया। अपने उद्बोधन में बच्चो को मार्गदर्शन प्रदान किया। शिविर में उपसंचालक पन्ना टाइगर रिजर्व, सहायक संचालक मडला अधीक्षक केन घडिय़ाल अभयारण्य वन परिक्षेत्र अधिकारी पन्ना बफर स्थानीय ग्रामों के जनप्रतिनिधि मास्टर ट्रेनर भवानीदीन पटेल एवं शासकीय प्रेरक व अन्य वन अमला उपस्थित रहा।
Created On :   27 Dec 2024 2:00 PM IST