Panna News: गैस एजेन्सी दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार, मामले में एक अन्य आरोपी अभी भी फरार

गैस एजेन्सी दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार, मामले में एक अन्य आरोपी अभी भी फरार
  • गैस एजेन्सी दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार
  • मामले में एक अन्य आरोपी अभी भी फरार
  • पूर्व में पकडे जा चुके हैं दो आरोपी

Panna News: थाना देवेन्द्रनगर अंतर्गत गैस एजेन्सी दिलान के नाम पर ४४ लाख ५१ हजार रूपए की धोखाधडी करने के मामले में घटना दिनां से फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक ०७ अक्टूबर २०२४ को फरियादी पुरूषोत्तम सोनी पिता रामकुमार सोनी उम्र ४७ वर्ष निवासी ग्राम ककरहटी द्वारा थाना देवेन्द्रनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुछ व्यक्तियों द्वारा मुझे गैस एजेन्सी दिलवाये जाने का आश्वासन देकर मेरे साथ ४४ लाख ५१ हजार रूपए की धोखाधडी कर ली गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना देवेन्द्रनगर में धारा ४२०, ३४ आईपीसी के तहत मामला कायम कर विवेचना कार्यवाही शुरू की गई। मामले से पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा को अवगत कराया गया।

यह भी पढ़े -दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिनके निर्देशन में थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा सायबर सेल की मदद से ०२ आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी। वहीं मामले में फरार चल रहे एक अन्य आरोपी यशवंत उर्फ छोटू अवधिया उम्र २४ वर्ष निवासी ककरहटी को दिनांक ११ नवम्बर २०२४ को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से एक बुलट मोटरसाइकिल व एक मोबाईल जप्त किया गया है। वहीं मामले में एक और आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर निरीक्षक रामहर्ष सोनकर, चौकी प्रभारी ककरहटी उपनिरीक्षक रतिराम प्रजापति, प्रधान आरक्षक भूपेन्द्र त्रिपाठी, आरक्षक तरूण, मथुरेश, चालक आरक्षक उदयराज बागरी, सैनिक श्यामसुंदर एवं पुलिस सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उपरोक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

यह भी पढ़े -अक्षय नवमीं पर महिलाओं ने की आंवला वृक्ष की पूजा, दिनभर चला पिकनिक का दौर

Created On :   12 Nov 2024 7:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story