- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- प्रत्येक माह की ४, ५ व ६ तारीख को...
Panna News: प्रत्येक माह की ४, ५ व ६ तारीख को आयोजित किया जायेगा अन्न उत्सव
![प्रत्येक माह की ४, ५ व ६ तारीख को आयोजित किया जायेगा अन्न उत्सव प्रत्येक माह की ४, ५ व ६ तारीख को आयोजित किया जायेगा अन्न उत्सव](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/01/31/1399058-.webp)
- जिला आपूर्ति अधिकारी पन्ना ने प्रेस विज्ञप्ति जारी
- प्रत्येक माह की ४, ५ व ६ तारीख को आयोजित किया जायेगा अन्न उत्सव
Panna News: जिला आपूर्ति अधिकारी पन्ना ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी है कि लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना के सुचारू क्रियान्वयन एवं समय पर पात्र हितग्राहियों को उनकी पात्रता अनुसार खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराने हेतु जिले में प्रतिमाह ४, ५ एवं ६ तारीखों में उचित मूल्य दुकानों में अन्न उत्सव का आयोजन कराया जाकर अभियान के रूप में शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में खाद्यान्न सामग्री वितरण कराया जाता है। इसके फलस्वरूप भी जो हितग्राही किन्हीं कारणों से इन तारीखों में राशन सामग्री वितरण कराया जाता है इसके फलस्वरूप भी जो हितग्राही किन्हीं कारणों से इन तारीखों में राशन सामग्री प्राप्त नहीं कर पाते हैं उन्हेंं माह की अंतिम तारीख तक राशन सामग्री प्राप्त करने की सुविधा रहती है। जिले में २०४४७० परिवारों के विरूद्ध १८५४१३ परिवार राशन सामग्री प्राप्त कर चुके हैं अभी भी १९३५७ परिवार राशन प्राप्त करने के लिए शेष हैं। माह जनवरी २०२५ में खाद्यान्न सामग्री प्राप्त करने की अंतिम समय सीमा ३१ जनवरी २०२५ नियत है।
जिन पात्र परिवारों ने उचित मूल्य दुकान के माध्यम से माह जनवरी २०२५ का खाद्यान्न प्राप्त नहीं किया है उन सभी पात्र परिवारों से अपील की गई है कि अपनी नजदीकी उचित मूल्य दुकान में पहुंचकर ३१ जनवरी २०२५ तक राशन सामग्री प्राप्त कर लें अन्यथा माह फरवरी में माह जनवरी के राशन की पात्रता नहीं रहेगी। इसी तरह कल्याणकारी योजना के छात्रावास के माह जनवरी २०२५ के खाद्यान्न उठाव की अंतिम समय सीमा ३१ जनवरी २०२५ नियत है कल्याणकारी छात्रावास के अधीक्षकों से अपील की गई है कि पंजीकृत उचित मूल्य दुकान से ३१ जनवरी २०२५ तक छात्रावास का खाद्यान्न प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
Created On :   31 Jan 2025 11:14 AM IST