Panna News: मर्यादा, ईमानदारी संयम नियम को जीवन में हमेशा जोडे रहें: ब्रम्हााकुमारी सीता बहिन जी

मर्यादा, ईमानदारी संयम नियम को जीवन में हमेशा जोडे रहें: ब्रम्हााकुमारी सीता बहिन जी
  • मर्यादा, ईमानदारी संयम नियम को जीवन में हमेशा जोडे रहें: ब्रम्हााकुमारी सीता बहिन जी
  • सारंग मेले में लगाई अध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी

Panna News: मकर संक्राति के पर्व पर पन्ना से २५ किलोमीटर दूर प्रसिद्ध सारंगधर धाम मेला का आयोजन मंगलवार १४ जनवरी से आरंभ हो गया है। ब्रह्माकुमारीज विद्यालय पन्ना द्वारा मेले में आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी लगाई है। आयोजित प्रदर्शनी में ब्रह्मकुमारी संस्था से जुडे भाई-बहिनों ने चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से परमात्मा के संदेश बताते हुए कहा कि जीवन का लक्ष्य बना मकर संक्राति पर सूर्य का राशि परिवर्तन व ऋतु परिवर्तन का दिन है।

मनुष्य को बुरे विचारों से शुद्ध विचारों में परिवर्तन करने का संदेश है उन्होंने बताया कि मकर संक्राति पर उत्साह के साथ पतंग को बहुत ऊंचा उड़ाने का प्रयास होता है जिसकी डोर हमेशा हाथ में रखी जाती है इसी तरह जीवन में मर्यादाओंं, ईमानदारी नियम संयम का हमेशा पालन करना चाहिए। जीवन में किसी भी परिस्थिति में मर्यादाओं की डोर से हमेशा बंधे ही रहना है। तिल, गुड का महत्व पर्व में जीवन मधुरता रूपी मिठास का संदेश देता है। आयोजित चित्र प्रदर्शनी में सभी से ईष्र्या नफरत, क्रोध, अहंकार, अभिमान,अपमान आदि अवगुणों को दान करने के लिए प्रतिज्ञा कराई गई।

Created On :   16 Jan 2025 5:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story