Panna News: मेढ़ बधान की राशि निकालने के आरोप

मेढ़ बधान की राशि निकालने के आरोप
  • जिले की अजयगढ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत देवलपुर के ग्राम मनीपुर
  • मेढ़ बधान की राशि निकालने के आरोप

Panna News: जिले की अजयगढ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत देवलपुर के ग्राम मनीपुर निवासी दयाशंकर तिवारी ने कलेक्टर पन्ना के नाम एक आवेदन पत्र दिया गया है जिसमें उल्लेख किया गया है कि आवेदक के नाम पर मेढ़ बधान योजना के अंतर्गत मेढ़ बधान की राशि शासन द्वारा स्वीकृत की गई थी जिसमें मेढ़ बधान की राशि रोजगार सहायक द्वारा फर्जी मस्टर लगाकर निकाल ली गई है उक्त राशि आवेदक को नहीं मिली है न ही ग्राम पंचायत द्वारा आवेदक की मेढ़ बधान का कार्य कराया गया है आवेदक द्वारा अपनी मेढ़ बधान का कार्य स्वयं के रूपए लगाकर कुछ कराया गया।

यह भी पढ़े -जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी बिरसा मुण्डा जयंती, कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपे दायित्व

उक्त कार्य राशि के अभाव के पूरा नहीं हो पाया है। उक्त मेढ़ बंधान का कार्य कराने के लिए हितग्राही को १५ हजार रूपए खाते के माध्यम से दिए गए थे जिस कार्य आवेदक द्वारा कराया गया है तथा शेष ३५ हजार रूपए की राशि ग्राम रोजगार सहायक द्वारा फर्जी बिल लगाकर निकाल ली गई है। आवेदक ने स्वीकृत राशि की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं रोजगार सहायक ने बतलाया कि इनके द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे है वह निराधार है जो कार्य हुआ है उसका भुगतान किया गया है।

यह भी पढ़े -२८ वर्ष बाद मजदूरी कर परिवार वापिस लौटा तो पता चला कि उसकी जमीन पर बन गया स्टाप डेम

Created On :   13 Nov 2024 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story