Panna News: अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट, फायनल मैच में केरल को हराकर रायपुर बनीं चैंपियन

अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट, फायनल मैच में केरल को हराकर रायपुर बनीं चैंपियन
  • अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट
  • फायनल मैच में केरल को हराकर रायपुर बनीं चैंपियन

Panna News: नगर के ऐतिहासिक महाराजा छत्रसाल स्टेडियम पर खेले गए अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बिल्ड अप स्पोट्र्स क्लब रायसेन ने साईं अकैडमी त्रिवेंद्रम केरला को एक रोमांचक फाइनल मैच में 5-2 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। टूर्नामेंट के फाइनल मैच समापन समारोह और पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि पन्ना जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार रहे। टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पन्ना विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे परमार, नगर पालिका अध्यक्ष मीना पाण्डेय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव और नगर पालिका उपाध्यक्ष आशा गुप्ता विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा थोटा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय, एसडीम संजय नागवंशी एडीजे अरविंद शर्मा, एसडीओपी शिव प्रताप सिंह बघेल, टीआई रोहित मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय, डीएफए अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह एउपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, सत्येंद्र प्रताप सिंह, विनोद तिवारी, हनुमंत प्रताप सिंह, अजेंद्र सिंह बुंदेला, सचिव अमर बहादुर सिंह, ब्राजिल पसाना बाबा, पुष्पेंद्र चंद यादव, राज किशोर, धुव्र प्रताप सिंह, मनीष शर्मा एडीसी, सचिव शिव कुमार मिश्रा जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश मिश्रा सेवानिवृत्ति प्राचार्य के.पी. सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अमित सिंह परमार, जिला एथलीट संघ के अध्यक्ष मनोज केसरवानी, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री भूपेंद्र सिंह परमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम का संचालन राजकुमार रिछारिया द्वारा किया गया। फाइनल मैच का आंखों देखा हाल इसाक अली और पहलवान सिंह द्वारा सुनाया गया। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने विजेता टीम को 1 लाख की विनर प्राइस और उपविजेता टीम को 75 हजार की रनर अप प्राइस तथा दोनों टीमों को बड़े-बड़े कप प्रदान किया। इस दौरान दोनों टीमों के सभी खिलाडियों, सभी रेफरी, नगर पालिका के सहयोगी कर्मचारी और टूर्नामेंट के सभी कार्यकर्ताओं को भी पुरस्कृत किया गया।

नपा अध्यक्ष ने टूर्नामेण्ट में दी अपनी ओर से १ लाख ५१ हजा की राशि

विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और डीएफए अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह की मांग पर मुख्य अतिथि इंदर सिंह परमार ने फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए प्रतिवर्ष शासन से राशि दिलाए जाने पन्ना फुटबॉल टीम के लिए कोच की व्यवस्था धर्म सागर तालाब पर ऑफिसर क्लब की मांगे स्वीकार करते हुए शासन से पूर्ण सहयोग करने की बात कही। इस अवसर पर जिला फुटबाल संघ ने नगर पालिका के विशेष सहयोग पर आभार व्यक्त किया उल्लेखनीय है की नगर पालिका अध्यक्ष मीना विष्णु पाण्डेय ने टूर्नामेंट में स्वयं अपनी ओर से एक लाख 51 हजार हजार रुपए की सहयोग राशि प्रदान की।

विधायक द्वारा दिया गया रात्रि भोज

टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने टूर्नामेंट की आयोजन समिति और सहयोगियों को नगर के होटल अशोका में रात्रि भोज भी दिया जिसमें विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह के साथ विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय के साथ जिला फुटबाल संघ के सभी पदाधिकारी और कुछ पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए। भोज के दौरान अगले वर्ष के टूर्नामेंट महाराजा छत्रसाल स्टेडियम पर फ्लड लाइट और पन्ना की खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के विभिन्न विषयों पर गंभीर चर्चाएं भी हुई।

टाई ब्रेकर में हुआ फाइनल का फैसला

रायसेन और केरल के बीच खेले गए फाइनल में निर्धारित 90 मिनट तक दोनों टीमें बिना किसी गोल के बराबरी पर रहे। टाई ब्रेकर से मैच का फैसला किया गया। जिसमें रायसेन के गोलकीपर ने दो पेनल्टी किक का बचाव करके अपनी टीम को चैंपियन बना दिया। टूर्नामेंट के प्रारंभ में रायसेन को टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीम समझा जा रहा था लेकिन रायसेन मध्य प्रदेश ने एक के बाद एक मुंबई, असम, गुवाहाटी, मोहम्मद स्पोर्टिंग कोलकाता और फिर फाइनल में केरल को हराकर सब की धारणाओं को गलत साबित कर दिया।

Created On :   28 Jan 2025 10:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story