- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट, चौथे...
Panna News: अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट, चौथे दिन कोलकाता रायसेन और सतना क्वार्टर फाइनल में पहुंची
![अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट, चौथे दिन कोलकाता रायसेन और सतना क्वार्टर फाइनल में पहुंची अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट, चौथे दिन कोलकाता रायसेन और सतना क्वार्टर फाइनल में पहुंची](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/01/23/1396913-whatsapp-image-2025-01-22-at-191944-1.webp)
- अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट
- चौथे दिन कोलकाता रायसेन और सतना क्वार्टर फाइनल में पहुंची
Panna News: नगर के छत्रसाल स्टेडियम में चल रहे अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट में पन्ना की जनता को देश की नामी टीम मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब कोलकाता के खिलाडियों का खेल देखने को मिला। जिसने मेजबान पन्ना को पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वहीँ एक और प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में सोल्जर क्लब सतना ने स्टार खिलाडियों से सुसज्जित मुंबई की मजबूत टीम को एक बड़ा उलट फेर करते हुए टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और स्वयं क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। एक अन्य मैच में रायसेन ने जबलपुर को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। टूर्नामेंट के चौथे दिन का पहला मैच बिल्ड अप स्पोट्र्स फुटबॉल क्लब रायसेन और भारती क्लब जबलपुर के बीच खेला गया। जिसमें मैच का एकमात्र गोल रायसेन के मिडफील्डर सौरभ के शानदार क्रॉस पर अब्दुल रहमान ने हेडर से किया।
हालाँकि इस मैच में जबलपुर को बराबरी के कई मौके मिले लेकिन रायसेन की मजबूत रक्षा पंक्ति और गोल कीपर के शानदार बचाव के चलते उनकी एक न चली और जबलपुर एक गोल से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। वहीं रायसेन क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई जहां उसका मुकाबला असम गुवाहाटी की टीम से होगा। सोल्जर क्लब सतना और मुंबई क्लब के बीच खेले गए दिन के दूसरे मैच में मुंबई के सेंटर फारवर्ड असीम बारवाल ने मैच की शुरुआत में ही एक मैदानी गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी लेकिन पहले हाफ के ठीक पूर्व सतना के संतोष ने टूर्नामेंट में अपना दूसरा गोल करके सतना को बराबरी पर ला दिया। निर्धारित 90 मिनट तक दोनों टाइम एक-एक गोल से बराबर रहीं जिससे फैसला टाइब्रेकर में हुआ। सतना के गोलकीपर कृष्ण ने दो शानदार बचाव करते हुए अपनी टीम को 5-3 से विजय दिलाकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया।
तीसरा मैच रहा का आकर्षण का केन्द्र
दिन का तीसरा मैच भारत के उच्च स्तरीय क्लब टीमों में से एक मोहम्मडन स्पोर्टिंग कोलकाता और नवोदित खिलाडियों से भरी मेजबान डीएफए पन्ना के बीच खेला गया। जिसमें नगर निरीक्षक कोतवाली रोहित मिश्रा की कप्तानी वाली पन्ना की टीम अच्छे खेल के बाद भी स्थानीय दर्शकों और बड़ी टीम के दबाव के बीच हार गई लेकिन हार के बाद भी पन्ना की टीम के खिलाडियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। जिससे पन्ना की टीम पर पुरस्कारों की झड़ी लग गई पन्ना के जावेद खान को एक गोल करने पर पांच हजार रुपये की नगद राशि और गोलकीपर आशीष कुशवाहा को टीम के कप्तान को टीआई रोहित मिश्रा की ओर से एक हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। मैच के मुख्य अतिथि तहसीलदार पन्ना अखिलेश प्रजापति रहे।
आज से प्रारंभ होंगे क्वार्टर फाइनल
गुरुवार से टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच प्रारंभ हो जाएंगे। जिसमें पहला क्वार्टर फाइनल साईं एकेडमी केरला और डायमंड रॉक क्लब बालाघाट के बीच दिन में एक बजे से खेला जाएगा। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच दोपहर तीन बजे से आरजे फुटबॉल एकेडमी असम गुवाहाटी और बिल्ड अप स्पोट्र्स फुटबॉल क्लब रायसेन के बीच खेला जाएगा।
Created On :   23 Jan 2025 11:24 AM IST