Panna News: अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेण्ट का आगाज आज से, २६ जनवरी को खेला जायेगा फायनल

अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेण्ट का आगाज आज से, २६ जनवरी को खेला जायेगा फायनल
  • अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेण्ट का आगाज आज से
  • २६ जनवरी को खेला जायेगा फायनल

Panna News: शहर के छत्रसाल स्टेडियम नजरबाग मैदान में जिला फुटबाल संघ पन्ना के तत्वाधान में अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट का उद्घाटन आज होगा इस समारोह के मुख्य अतिथि विधायक पन्ना व पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा करेंगे। उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि सुरेश कुमार कलेक्टर पन्ना, सांई कृष्णा थोटा पुलिस अधीक्षक पन्ना और श्रीमती मीना विष्णु पाण्डेय अध्यक्ष नगर पालिका होगी। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच पुलिस वाइस क्लब जबलपुर और डायमंड रॉक क्लब बालाघाट के बीच खेला जाएगा। इस अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट में त्रिवेंद्रम केरल, मुंबई और नागपुर महाराष्ट्र, कोरबा और बिलासपुर छत्तीसगढ,़ गुवाहाटी असम, जम्मू कश्मीर और मध्य प्रदेश की जबलपुर, सतना, रीवा, बालाघाट, रतलाम और मेजबान पन्ना की कुल 15 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 जनवरी को खेला जाएगा।

Created On :   19 Jan 2025 11:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story