- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अजयगढ पुलिस ने जप्त की ६० लीटर से...
Panna News: अजयगढ पुलिस ने जप्त की ६० लीटर से अधिक अवैध शराब, अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी मौके से हुए फरार
![अजयगढ पुलिस ने जप्त की ६० लीटर से अधिक अवैध शराब, अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी मौके से हुए फरार अजयगढ पुलिस ने जप्त की ६० लीटर से अधिक अवैध शराब, अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी मौके से हुए फरार](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/04/1400240-whatsapp-image-2025-02-03-at-200756.webp)
- अजयगढ पुलिस ने जप्त की ६० लीटर से अधिक अवैध शराब
- अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी मौके से हुए फरार
Panna News: पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा के निर्देशन में अवैध शराब परिवहन, भण्डारण व विक्रय पर सख्ती से प्रतिबंध लगाने हेतु समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया। जिसके तहत थाना प्रभारी अजयगढ रवि सिंह जादौन को दिनांक ०२ फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल से दो लोग शानगुरैया, सीलौना तरफ से अवैध शराब बिक्री हेतु लेकर कस्बा अजयगढ तरफ आ रहे हैं। थाना प्रभारी द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही हेतु अपनी पुलिस टीम के साथ रवाना हुए।
मुखबिर द्वारा बताये स्थान सीलोना रोड बड़ी फील्ड के पास पहुँचकर देखा गया तो एक मोटर साइकिल सीलोना तरफ से आती दिखी। पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन मोटर साइकिल चालक द्वारा मोटर साइकिल नहीं रोकी गई व उसमें सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अंधेरे का फायदा उठाकर बाउण्ड्री के किनारे मोटरसाइकिल खड़ी करके मौके से फरार हो गये। पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटर साइकिल के ऊपर रखी बोरियों, थैलो से कुल 300 क्वार्टर अवैध शराब मात्रा करीब 60.480 लीटर कीमती करीब 40 हजार रूपये की जप्त की जाकर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना अजयगढ़ में धारा ३४(२) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है। इस कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक एच.सी. राठौर, प्रधान आरक्षक जयेन्द्र पाल, शंकर प्रताप सिंह, आईमात सेन, संतोष तोमर, आरक्षक भूरी सिंह, प्रमोद पाल, रामनरेश गुप्ता, शुभम शुक्ला, महेन्द्र प्रजापति, आरक्षक चालक पंकज सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   4 Feb 2025 4:51 PM IST