Panna News: घर के अंदर घुसकर युवक के साथ विवाद करते हुए मोटरसाइकिल में की तोड़फोड़

घर के अंदर घुसकर युवक के साथ विवाद करते हुए मोटरसाइकिल में की तोड़फोड़
  • अजयगढ के थाना ग्राम किशनपुर में आपसी वाद-विवाद
  • घर के अंदर घुसकर युवक के साथ विवाद करते हुए मोटरसाइकिल में की तोडफोड

Panna News: अजयगढ के थाना ग्राम किशनपुर में आपसी वाद-विवाद के चलते २४ वर्षीय युवक के घर के अंदर घुसकर विवाद करने तथा उसकी मोटरसाइकिल में तोडफ़ोड किए जाने की घटना सामने आई है। घटना को लेकर फरियादी युवक शुभम पिता स्वर्गीय उमाकांत त्रिवेदी निवासी ग्राम किशनपुर ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि १४ जनवरी की शाम ०५ बजे दीपक कोरी व अनुराग कोरी दोनों निवासी सिंहपुर तथा शैलेन्द्र राजा निवासी कल्याणपुर अपनी मोटर साइकिल से आए। अनुराग तिवारी ने अपनी मोटर साइकिल से पुष्पेन्द्र तिवारी निवासी किशनपुर की मोटर साइकिल में टक्कर मार दी तो विवाद की स्थिति बनी तो मौके पर उपस्थित लोगों ने विवाद को शांत कर दिया।

फिर मैं अपने घर सिंहपुर शाम ०७ बजे अपनी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-३५-एमडी-१३५३ से घर पहुंचा और घर के बाहर मोटर साइकिल खडी कर दी। उसी समय दीपक कोरी, अनुराग तिवारी एवं शैलेन्द्र राजा मेरे घर आए और घर के बाहर माँ से बात करते हुए गालियां देने लगे। मैं घर के अंदर चला गया था जिस पर तीनों घर के अंदर घुस आए और विवाद करते हुए गालियां देने लगे। दीपक और अनुराग ने डण्डे से मोटर साइकिल में तोडफोड की और मोटर साइकिल को पटक दिया जिससे मोटर साइकिल का ०८ हजार रूपए का नुकसान हुआ। माँ और गांव के अन्य लोगों द्वारा ललकारने पर भारी विवाद कर रहे तीनों लोग जाते-जाते कह रहे थे कि हमसे विवाद करोगे तो जान से खत्म कर देगें।

Created On :   16 Jan 2025 11:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story