- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अवैध रूप कटिया फंसाकर सिंचाई पम्प...
Panna News: अवैध रूप कटिया फंसाकर सिंचाई पम्प चला रहे लोगों पर की कार्यवाही
- अजयगढ क्षेत्र में अवैध रूप से कटिया फंसाकर सिंचाई पम्प चलाया जा रहा
- अवैध रूप कटिया फंसाकर सिंचाई पम्प चला रहे लोगों पर की कार्यवाही
Panna News: अजयगढ क्षेत्र में अवैध रूप से कटिया फंसाकर सिंचाई पम्प चलाकर उपयोग करने वालों के विरूद्ध विद्युत विभाग द्वारा कार्यवाही की गई। विद्युत विभाग कार्यालय अजयगढ के प्रभारी अमरदीन सिंह परिहार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम बनाकर क्षेत्र का भ्रमण किया गया और अवैध रूप से विद्युत कनेक्शनों पर कार्यावाही की गई। जिस पर अजयगढ प्रभारी अमरदीप सिंह के द्वारा तीन टीमें बनाई गईं। जिसमें अमरदीप सिंह, उमेश पाण्डेय, कनिष्ठ अभियंता देवेन्द्रनगर एवं फिरोज खान प्रभारी धमरपुर की टीमों द्वारा ग्राम पैरहा, बीहर सरवरिया, बीरा, लौलास, मडरका आदि ग्रामों में भ्रमण कर कटिया फंसाकर अवैध रूप से कृषि पम्पों का संचालन कर रहे लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
यह भी पढ़े -दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिसमें कृषि पंप के माध्यम से बिजली का अवैध रूप उपयोग कर रहे थे उनकी विद्युत केबिल निकाल कर जप्त करते हुए दो दर्जन लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। जिससे क्षेत्र में हडकम्प की स्थिति बनीं हुई है। प्रभारी अधिकारी अमरदीप सिंह ने सभी किसानों को समझाईश दी कि कृषि पम्प के संचालन के लिए अस्थाई रूप से विद्युत कनेक्शन लें और उसकी रसीद कार्यालय से प्राप्त करें।
ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को पहले समझाईश दी जाती है कि सही तरीके से एवं रसीद कटवाकर विद्युत कनेक्शन करवायें अन्यथा उनके विरूद्ध विद्युत चोरी का प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
अमरदीप सिंह, विद्युत प्रभारी अजयगढ
यह भी पढ़े -अक्षय नवमीं पर महिलाओं ने की आंवला वृक्ष की पूजा, दिनभर चला पिकनिक का दौर
Created On :   12 Nov 2024 1:22 PM IST