- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सड़क में बगैर मापदण्ड के बनाये गये...
Panna News: सड़क में बगैर मापदण्ड के बनाये गये स्पीड ब्रेकरों से हो रहे हैं हादसे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के पति गिरकर हुए घायल, पैर हुआ फैक्चर

- सड़क में बगैर मापदण्ड के बनाये गये स्पीड ब्रेकरों से हो रहे हैं हादसे
- पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के पति गिरकर हुए घायल, पैर हुआ फैक्चर
Panna News: शहर के अंदर सडकों में बनाये गये स्पीड ब्रेकर लोगों के लिए समस्या बनते जा रहे हैं। इनसे निकलते समय दोपहिया वाहन अनियंत्रित हो रहे हैं और उससे गिरकर लोग घायल भी हो रहे हैं लेकिन इस पर विभाग का ध्यान नहीं जा रहा है। सिविल लाईन मार्ग स्थित जहां पर क्षेत्रीय सांसद विष्णुदत्त शर्मा, विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह के कार्यालय सहित आला अधिकारियों के शासकीय आवास हैं बावजूद इसके बगैर मापदण्ड के संबधित विभाग के द्वारा बीच सडक में स्पीड ब्रेकर बना दिये गये हैं जिनमें न तो संकेत संबधी बोर्ड लगाये गये और न ही रात के समय में वाहन चालकों की सुविधा के लिए रेडियम लगाया है ताकि रास्ते से निकल रहे वाहन चालकों को ज्ञात हो सके कि यह स्पीड ब्रेकर है। इन्हीं सब हालातों के चलते २६ फरवरी बुधवार को सिविल लाईन स्थित स्पीड ब्रेकर न दिखने के चलते रात तकरीबन ११ बजे नगर पालिका परिषद पन्ना की पूर्व अध्यक्ष शारदा पाठक के पति नरेश पाठक अपनी बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें जिला चिकित्सालय से प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर इलाज के लिए ले जाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन मिर्जा राजा तलैया स्थित शिवजी के मंदिर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नरेश पाठक अपनी बाइक से गये हुए थे। मंदिर का कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद श्री पाठक ने अपने मित्र शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी प्रदीप सिंह को उनके निवास पर छोडा तथा अपने गहरा स्थित निवास के लिए जा रहे थे तभी डीजे बंग्ला व सांसद सुविधा केन्द्र के समीप सडक पर ही स्पीड ब्रेकर में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह सडक पर गिर गये। मार्ग से निकल रहे राहगीरों ने उन्हें उठाया साथ ही घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे और उन्हें जिला चिकित्सालय ले गये जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया। श्री पाठक का दाहिना पैर दो जगह से फैक्चर हो जाने के चलते उन्हें उपचार के लिए २७ फरवरी को जबलपुर ले जाया गया जहां आज २८ फरवरी को एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन किया गया। श्री पाठक के शरीर में अन्य जगह भी चोटें आईं हैं। सिविल लाईन मार्ग में पांच से छ: जगह स्पीड ब्रेकर बनाये गये हैं जिसमें आये दिन लोग गिरते रहते हैं। रात के समय तो यह ब्रेकर दिखाई ही नहीं देते। बार-बार लोगों के गिरने की घटनायें होने के चलते तो एक-दो स्पीड ब्रेकरों को स्थानीय लोगों ने पहले ही उखाड कर फेंक दिये हैं। यह मार्ग अंत्यंत चलने वाला मार्ग है। सांसद व विधायक का यहीं पर कार्यालय होने के चलते लोगों की आवाजाही भी रहती है। वाहन भी तेजी के साथ निकलते हैं लेकिन जिस निर्धारित मापदण्ड के अनुसार लोक निर्माण विभाग को ब्रेकर बनाना चाहिए वह नहीं बनाये गये इसी के चलते घटनायें घटित हो रहीं हैं जो चिंताजनक है। इस समस्या को जिला प्रशासन को गंभीरता से लेना होगा ताकि यहां से निकलने वाले राहगीर सडक पर बेढंग बनाये गये ब्रेकर से गिरकर घायल न हों।
इनका कहना है
सिविल लाईन मार्ग में पूर्व में लोक निर्माण विभाग के द्वारा स्पीड ब्रेकर बनाये गये थे। अब यह सडक नगर पालिका को हैण्ड ओवर कर दी गई है जो स्पीड ब्रेकर है उनमें सुधार कार्य करवाया जायेगा ताकि र्दुघटनाओं को रोका जा सके।
शशिकूपर गढपाले, सीएमओ नगर पालिका पन्ना
Created On :   1 March 2025 11:52 AM IST