Panna News: आकाशीय बिजली गिरने से अधेड झुलसा, लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

आकाशीय बिजली गिरने से अधेड झुलसा, लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
  • आकाशीय बिजली गिरने से अधेड झुलसा
  • लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

Panna News: जिले में सप्ताह भर से ज्यादा से रुक-रुक कर बादलों की गडग़ड़ाहट के साथ रिमझिम बारिश हो रही है। जहां कई क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। शुक्रवार को गडग़ड़ाहट के साथ तेज बारिश होने के चलते पन्ना शहर से करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित टगरा में बकरी चरा रहे कुंवरपुर रमखिरिया निवासी 58 वर्षीय जहरा आदिवासी आकाशीय बिजली गिरने से बुरी तरह झुलस गया। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस को बुलवाया एवं जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सुनहरा के पास स्थित टगरा में कुछ लोग बकरियां चरा रहे थे कि शुक्रवार शाम तेज पानी गिरने लगा। पानी से बचने के लिए शिवकांत दीक्षित के खेत पर बनी टपरी के अंदर चार से पांच लोग बैठे हुए थे कि वहीं पर लगे आम के पेड़ पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई।

जिसके बाद टपरी के अंदर बैठे जहरा आदिवासी बुरी तरह झुलस गया। जिसके हांथ सहित अन्य अंग जल गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा एंबुलेंस को सूचना दी जिस पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती कराया। जहां पर घायल का प्राथमिक उपचार जारी है। गौरतलब है कि जहरा आदिवासी की आर्थिक स्थिति इतनी दयनीय है कि वह इलाज के साथ अपने परिवार का पालन पोषण भी नहीं कर सकता। क्योंकि आदिवासी समुदाय के लोग ज्यादातर रोज कमाने खाने वाले होते हैं। ऐसे में अगर शासन-प्रशासन द्वारा कोई सहायता प्रदान की जाती है तो आदिवासी परिवार का कुछ दिनों के लिए उस सहायता से पालन पोषण हो सकेगा।

यह भी पढ़े -मजदूरों को परेशान करने वाले प्रधान आरक्षक का एसपी ने किया तबादला

Created On :   29 Sept 2024 10:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story