- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मामूली से विवाद पर युवक के साथ की...
Panna News: मामूली से विवाद पर युवक के साथ की मारपीट
- अजयगढ थाना अंतर्गत ग्राम बिलाही में
- मामूली से विवाद पर युवक के साथ की मारपीट
Panna News: अजयगढ थाना अंतर्गत ग्राम बिलाही में १४ जनवरी की रात ०८ बजे एक मामूली से विवाद पर युवक के साथ मारपीट की गई। घटना विवाद की रिपोर्ट फरियादी युवक रामनरेश यादव पिता बब्लू यादव उम्र २९ वर्ष निवासी ग्राम बिलाही द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दिनांक १४ जनवरी की रात ०८ बजे गांव में रामऔतार साहू की दुकान के सामने कौढे पर बैठा आग ताप रहा था तभी गांव का रामऔतार व अखिलेश यादव कहने लगे कि तुम कुछ दिन पहले कैलाश गुप्ता को गालियां क्यों दी थी और इसी बात पर विवाद करते हुए दोनों गालियां देने लगे।
मना किया तो रामऔतार ने कौढे के पास पडा डण्डा उठाकर मारा जो सिर के बांये तरफ लगा। अखिलेश यादव लिपट गया और लात-घंूसों से मारपीट करते हुए उठाकर पटक दिया जिससे चोटे आई। मौकेे पर ओमप्रकाश व संतराम ने आकर बीच-बचाव किया। जाते समय दोनों कह रहे थे कि दोबारा हम से विवाद करेगा तो जान से खत्म कर देगें। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
Created On :   16 Jan 2025 11:42 AM IST