Panna News: फांसी के फंदे पर झूला युवक, परिजनों व पड़ोसियों ने तत्काल उतार कर पहुंचाया अस्पताल

फांसी के फंदे पर झूला युवक, परिजनों व पड़ोसियों ने तत्काल उतार कर पहुंचाया अस्पताल
  • फांसी के फंदे पर झूला युवक
  • परिजनों पड़ोसियों ने तत्काल उतार कर पहुंचाया अस्पताल
  • मेडिकल कॉलेज रेफर

Panna News: शहर के सिविल लाइन चौकी अंतर्गत एक युवक के द्वारा 6 अप्रैल 2025 को सुबह लगभग 7 बजे अज्ञात कारणों के चलते फांसी के फंदे पर झूलकर जीवन लीला समाप्त करने के प्रयास का मामला सामने आया है। पड़ोसियों और परिजनों की नजर पडऩे पर युवक को तत्काल फंासी के फंदे से उतर कर जिला अस्पताल पन्ना पहुंचाया गया जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार उपरांत मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया है। घटना के संबंध में बताया गया है कि अभिलाष जाटव पिता सूरज जाटव उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी बड़ी देवी मंदिर के सामने पन्ना जो दिल्ली में काम करता था कुछ समय से बड़ी देवी मंदिर के सामने भोग प्रसाद की दुकान लगाता था।

6 अप्रैल को अचानक रस्सी लेकर अपने कमरे में पहुंचा और पंखे से अपने गले में फंदा डालकर झूल गया यह देखकर पड़ोसी दौड़े और शोर मचाकर लोगों को इक_ा कर लिया और युवक को तत्काल फंदे से निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां गंभीर हाल के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार उपरांत मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया है। युवक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है आखिर नवयुवक के द्वारा इस प्रकार का आत्मघाती कदम क्यों उठाया गया कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है।

Created On :   7 April 2025 12:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story