Panna News: प्रसव सहायता की राशि दिलाने को लेकर महिला से एक लाख से अधिक की ठगी

प्रसव सहायता की राशि दिलाने को लेकर महिला से एक लाख से अधिक की ठगी
  • प्रसव सहायता की राशि दिलाने को लेकर महिला से एक लाख से अधिक की ठगी
  • पीडित महिला ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत

Panna News: सायबर अपराधी अब नए-नए तरीकों से सीधे-साधे लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं। पन्ना में एक महिला को प्रसव सहायता का पैसा दिलाने का प्रलोभन देकर ०१ लाख ११ हजार रूपए का सायबर फ्राड किए जाने का मामला सामने आया है। फरियादिया ज्योति प्रजापति पति प्रकाश प्रजापति निवासी रानीगंज मोहल्ला पन्ना ने पुलिस अधीक्षक पन्ना को एक शिकायती आवेदन पत्र सौंपते हुए बताया कि २० मार्च को शाम ०५ बजे अज्ञात महिला ने फोन किया और अपना नाम पूजा गुप्ता बताते हुए कहा कि मेरे नाम व मेरे पति प्रकाश प्रजापति, बच्ची जिया प्रजापति तथा आंगनबाडी कार्यकर्ता ममता रावत का नाम एवं महिला एवं बाल विकास कार्यालय पन्ना से होना बताया साथ ही बच्ची का जन्म किस दिनांक को हुआ है यह भी बताया।

जिससे मुझे उस पर यकीन हुआ उसके बाद उन्होनें मुझसे कहा कि डिलीवरी का पैसा 12000 रुपए आपको मिलना है जो मैं आपको फोन-पे कर देती हूं इसके लिए मैंने अपने देवर अरूण प्रजापति का गुगल-पे नंबर बता दिया। जिसमें रूपए आने के बजाय अरूण के खाते से 2 बार में 17 हजार 87 रुपए कट गये उसके बाद उन्होंने बोला कि इस नंबर में पैसे नहीं जा रहे है दूसरा नंबर दो तो मैंने अपनी चाची का नंबर दिया। जिसमें से भी 90 हजार 500 रुपए कट गये जब हमें यह पता चला कि हमारे खाते से पैसे कट गये हैं तो हमने पूजा गुप्ता को बताया उसके बाद उसका मोबाइल बन्द हो गया। हमारे दोनों खातों से लगभग ०1 लाख 11 हजार रूपये कट गये हैं। पीडिता ने ठगों से रूपए वापिस दिलवाने की मांग की है।

Created On :   28 March 2025 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story