- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कलकत्ता से गुजरात जा रहा ट्रक गुदरी...
Panna News: कलकत्ता से गुजरात जा रहा ट्रक गुदरी टेक पर पलटा, ब्लैक स्पॉट घोषित होने के बावजूद नहीं किये गये सुरक्षा के इंतजाम
- कलकत्ता से गुजरात जा रहा ट्रक गुदरी टेक पर पलटा
- ब्लैक स्पॉट घोषित होने के बावजूद नहीं किये गये सुरक्षा के इंतजाम
Panna News: कलककत्ता से गुजरात समान लेकर जा रहा एक ट्रक रैपुरा-कुम्हारी के बीच गुदरी टेक के पास पलट गया। इसमें सवार ट्रक चालक घायल हो गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रैपुरा मनोज कुमार यादव, आरक्षक आलोक सिंह और डायल १०० के पायलट अब्दुल अजीज के साथ मौके पर पहुंचे। एम्बूलेंस न मिलने पर पुलिस द्वारा डायल १०० वाहन से ट्रक चालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रैपुरा पहुंची जहां डॉ. अरविन्द ने बताया कि चालक के चेहरे पर चोटें आईं हैं जिसका उपचार किया जा रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर है।
प्राप्त जानकारी अनुसार ट्रक चालक अशोक खरवार निवासी थाना जमनिया जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश ट्रक से समान लेकर कलकत्ता से गुजरात जा रहा था तभी गुदरी टेक के पास ट्रक का टायर फट गया और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। वहीं लोगों का कहना है कि यह स्थल पूर्व से ही ब्लैक स्पाट के रूप में चयनित है बावजूद इसके यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किये गये हैं।
Created On :   30 Dec 2024 11:51 AM IST