- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सीएचसी शाहनगर में सेक्टर सुपरवाइजर,...
Panna News: सीएचसी शाहनगर में सेक्टर सुपरवाइजर, सीएचओ व एएनएम की समीक्षा बैठक आयोजित
- सीएचसी शाहनगर में सेक्टर सुपरवाइजर
- सीएचओ व एएनएम की समीक्षा बैठक आयोजित
Panna News: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर के सीएचसी भवन में गुरूवार 16 जनवरी को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. त्रिपाठी के आदेशानुसार शाहनगर एसडीएम श्रुति अग्रवाल की अध्यक्षता में शाहनगर बीएमओ ङॉ. सर्वेश लोधी ने शाहनगर में समस्त सेक्टर सुपरवाइजर, सीएचओ व एएनएम की खण्डस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का प्रमुख ऐजेन्ङा अनमोल पोर्टल एन्ट्री, हाई रिस्क माता की एन्ट्री, प्रथम तिमाही की जांच, ङीलेवरी संस्थागत होम ङिलेवरी पीएनसी की जांच मातृ एवं शिशु मृत्यु दर की जानकारी आयुष्मान कार्ड की प्रगति, एचबीएनसी जांच, ङिलेवरी पीएनसी जांच सहित अन्य कार्यों की समीक्षा बैठक ली गयी। साथ ही बैठक में अनुपस्थित पाये जाने वाले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये जायेंगे साथ ही सेक्टरों में दिए गए लक्ष्य के विरूद्ध कम उपलब्धि पर सुपरवाइजर को नोटिस जारी किये जायेंगे।
Created On :   17 Jan 2025 3:06 PM IST