Panna News: संत जय गुरूदेव के अनुयायियों द्वारा अमानगंज में निकाली गई रैली

संत जय गुरूदेव के अनुयायियों द्वारा अमानगंज में निकाली गई रैली
  • परम संत बाबा जय गुरुदेव के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी के निर्देशन में
  • संत जय गुरूदेव के अनुयायियों द्वारा अमानगंज में निकाली गई रैली

Panna News: परम संत बाबा जय गुरुदेव के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी उमाकांत जी महाराज के निर्देशन में पन्ना जिले के अमानगंज में जय गुरुदेव अनुयायियों द्वारा दिनांक १० नवम्बर २०२४ को भव्य नशा मुक्ति गौ-रक्षक सतयुग आगमन प्रचार यात्रा रथ यात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में छोटे-छोटे बच्चे, नर नारी व भारी मात्रा में नगरवासी शामिल हुए। इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को शाकाहार के प्रति जागरूक, नशा मुक्ति एवं आध्यात्मिक रूप से लोगों को तटस्थ करना है। जय गुरुदेव के अनुयायियों द्वारा मुख्य रूप से लगाए गए नारे से हम जय गुरुदेव के बच्चे हैं, सतयुग लाकर ही दम लेंगे।

यह भी पढ़े -प्रधान जिला न्यायाधीश ने मिनी मैराथन दौड को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना, विधिक सेवा प्रदर्शनी भी लगाई

जय गुरुदेव के अनुयायियों द्वारा संदेश दिया गया कि चरित्र की स्थापना करनी है तो छोटे-छोटे बच्चों को जागरुक कर चरित्रवान बनाना पड़ेगा। शाकाहार के प्रति उनमें समझ पैदा करनी होगी और छोटी-छोटी उम्र में ही लगने वाली बुरी लत एवं उसके दुष्परिणामों को बच्चों कोप समझना होगा। हम सबको दृढ़ संकल्पित होकर पशु पक्षियों एवं बेजुमान जानवरों की मार काट बंद करनी होगी और सभी प्रकार के नशों से दूर रहने का संकल्प लेना होगा रैली में पूरे पन्ना जिले से जय गुरुदेव प्रेमी पधारे। रैली में उपस्थित बच्चे एवं आगंतुकों को भोजन प्रसादी प्रदान की गई। परम संत उमाकांत जी महाराज इस कार्तिक पूर्णिमा के अवसर 14 एवं 15 नवंबर को जिला सत्र न्यायालय के पीछे जबलपुर रोड कटनी में आध्यात्मिक सत्संग वह प्रभु प्राप्ति का रास्ता देंगे।

यह भी पढ़े -ग्राम पंचायत ने आंगनबाडी भवन को दिये किराये पर, रैपुरा के ग्राम पंचायत मलघन के तुल्ला गांव का मामला

Created On :   11 Nov 2024 6:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story