- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नदी के तेज बहाव में ढह गया था डेम...
Panna News: नदी के तेज बहाव में ढह गया था डेम का हिस्सा, तीन साल में दो बार सुधार फिर भी हालात जस के तस

- नदी के तेज बहाव में ढह गया था डेम का हिस्सा
- तीन साल में दो बार सुधार फिर भी हालात जस के तस
Panna News: मुख्यालय शाहनगर पंचायत से लगे मजरा धर्मपुरा से निकलने वाली केन नदीं पर बने स्टॉप डेम जो कि पूर्व में बारिश के दौरान नदीं के तेज बहाव में डेम का एक हिस्सा ढह गया था और पुल का कटाव होने से बडे नुकसान का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने संबधित विभाग पर लापरवाही पर आरोप लगाते हुए कहा कि बारिश के पूर्व यदि समय रहते डेम के क्षतिग्रस्त को दुरूस्त कर दिया जाता है तो लोगों को बारिश के दौरान दिन अथवा रात के समय परेशानी के डर से निजात मिल जाती है। वर्ष २०१४-१५ में ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा ४० लाख की लागत से इस स्टॉप का निर्माण कराया गया था जो घटिया निर्माण की पोल खोल रहा है। दो बार क्षतिग्रस्त हुए स्टॉप डेम से गांव के लोगों की सुरक्षा के लिए ट्रेक्टर द्वारा सैकडों ट्रैक्टर मुरूम डाली गई थी फिर भी स्थिति जस के तस बनीं हुई है। किसानों ने बताया की इस स्टाप ङेम से सुङौर, शाहनगर व धर्मपुरा तीन गांव के लोगों की जमीन लगी हुयी है जमीन पर बोई गयी गेहूं, सरसों, चने की फसल पककर तैयार खङी है ऐसे में०2 किलोमीटर का चक्कर लगाकर खेतों में जाना पडेगा।
बारिश के समय यह डैम क्षतिग्रस्त हो गया था पर कोई सुनने वाला नहीं हैं खेत जाने में बडी समस्या होती है। खासकर रात में कभी-कभी तो लोग अंधेरे में इस गढ्ढे में गिरकर घायल हो गये।
सुनील चौधरी, निवासी धर्मपुरा
बडी समस्या है किसानों की कोई सुध लेने वाला नहीं हैं अब चुनाव आयेंगे तो वोट के लिए नेता रात-दिन दरवाजे आते हैं।
शकुंतला बाई, स्थानीय ग्रामीण
तीन गांव के किसानों की खेती है बहुत बार सीएम हेल्प लाईन लगाई है पर सुनने वाला कोई नहीं हैं। साल में दो बार क्षतिग्रस्त हुआ है परंतु स्थिति जस की तस बनी हुई है।
सुरज सिंह, किसान धर्मपुरा
सब से ज्यादा समस्या धर्मपुरा के लोगों को आती है क्योंकि बीच में नदीं है और नदीं से धर्मपुरा गांव लगा हुआ है। इससे दो किलोमीटर शाहनगर से होकर वाहन खेतों में जाते हैं।
चंन्द्रभान सिंह, निवासी धर्मपुरा
दस साल पहले यह स्टॉप डैम बना था जो तीसरी बार क्षतिग्रस्त हुआ है अब बनना मुश्किल लगता है।
राजकिशोर, किसान धर्मपुरा
इनका कहना है
मुझे जानकारी नही है मैं कल ही इंजीनियर को भेजकर मामले की जांच कराता हूं। स्टाप ङेम जहां भी क्षतिग्रस्त है उसे दुरूस्त करवाया जायेगा।
प्रशांत वर्मा, एसडीओ ग्रामीण यांत्रिकी विभाग जपं शाहनगर
Created On :   3 March 2025 12:55 PM IST