- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ब्रम्हााकुमारीज द्वारा श्री जुगल...
Panna News: ब्रम्हााकुमारीज द्वारा श्री जुगल किशोर जी मंदिर में लगाई गई द्वादश ज्योतिर्लिंगों की भव्य झांकी

- ब्रम्हााकुमारीज द्वारा श्री जुगल किशोर जी मंदिर में लगाई गई
- द्वादश ज्योतिर्लिंगों की भव्य झांकी
Panna News: महाशिवरात्रि के अवसर पर ब्रम्हााकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पन्ना द्वारा प्रसिद्ध श्री जुगल किशोर जी मंदिर में द्वादश ज्योतिर्लिंगम की भव्य झांकी लगाई गई। इस अवसर पर झांकी का विधिवत उद्घाटन हुआ। जिसमें श्रृद्धालुओं ने द्वादश ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर आत्मिक शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया। इस अवसर पर ब्रम्हााकुमारी बहिन जी ने झांकी लगाने के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए जीवन जीने के तरीके सांझा किये। उन्होंने ब्रम्हााकुमारी संस्था का परिचय देते हुए इसके उद्देश्यों एवं से कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही महाशिवरात्रि से जुडे धार्मिक अनुष्ठान का अध्यात्मिक रहस्य भी बताया। जैसे कि शिवरात्रि पर धतूरा चढाने, जागरण करने एवं अन्य परम्पराओं का गूढ महत्व बताया।
उन्होंने समझाया कि यह सभी परम्परायें आत्मा की पवित्रता, परमात्मा से संबंध की ओर इंगित करती हैं। इस अवसर पर बहन जी द्वारा सभी पुजारियों का सम्मान किया गया जिनमें गायत्री परिवार से बुद्ध सिंह, श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर से पंडित दिनेश गोस्वामी, श्री जुगल किशोर मंदिर से संतोष तिवारी मुसद्दी, प्रेम नारायण त्रिपाठी, प्रशांत मिश्रा, मुकेश शर्मा और श्री प्राणनाथ मंदिर से श्याम बिहारी दुबे मुख्य रूप से शामिल रहे। सभी ने इस आयोजन की सराहना की और आध्यात्मिक संदेश को समाज तक पहुँचाने की प्रेरणा दी।
Created On :   25 Feb 2025 11:44 AM IST