- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- चारपहिया वाहन ने बाइक सवार को मारी...
Panna News: चारपहिया वाहन ने बाइक सवार को मारी पीछे से ठोकर, जिला चिकित्सालय में कराया गया भर्ती

- चारपहिया वाहन ने बाइक सवार को मारी पीछे से ठोकर
- जिला चिकित्सालय में कराया गया भर्ती
Panna News: शहर के पुरूषोत्तमपुर में अपनी बाइक से घर वापिस जा रहे एक २६ वर्षीय युवक को तेज रफ्तार चारपहिया वाहन के चालक ने पीछे से ठोकर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक २७ पुरूषोत्तमपुर निवासी आनंद मिश्रा तनय उमाशंकर मिश्रा अपनी बाइक से शाम ०६:३० बजे के लगभग घर जा रहे थे तभी पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग के पुराने नाके के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन के चालक ने ठोकर मार दी। जिसके कारण युवक अपनी बाइक से गिरकर काफी दूर जाकर फिक गया।
उसके हांथ-पैर और कान के पास चोटें आईं हैं। घटना की जानकारी मिलते ही युवक के परिजन मौके पर पहुंचे और वहां से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गये जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद युवक को भर्ती कर लिया गया है। घटना की सूचना अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई और वहां से सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। समाचार लिखे जाने तक घायल युवक के बयान आदि दर्ज किये जा रहे थे। युवक आनंद मिश्रा को किस वाहन चालक द्वारा टक्कर मारकर घायल किया गया है उसकी भी जानकारी पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है।
Created On :   30 Jan 2025 12:54 PM IST