Panna News: मृतक रोहित के परिजनों को दिया १८ लाख रूपए की सहायता राशि का चैक

मृतक रोहित के परिजनों को दिया १८ लाख रूपए की सहायता राशि का चैक
  • पन्ना जिले की सिमरिया तहसील स्थित जेके सीमेण्ट प्लांण्ट हादसा
  • मृतक रोहित के परिजनों को दिया १८ लाख रूपए की सहायता राशि का चैक

Panna News: पन्ना जिले की सिमरिया तहसील स्थित जेके सीमेण्ट प्लांण्ट की निर्माणाधीन दूसरी वर्क यूनिट में ३० जनवरी २०२५ को स्लैब गिर जाने से चार मजदूरों की मौत हो गई थी जबकि १९ मजदूरी घायल हो गये हैँ। जिनमें एक मृत मजदूर रोहित खरे जो कि स्थानीय सिमरिया तहसील के ही निवासी हैं। इस घटना के बाद जेके सीमेण्ट प्रबंधन ने मृतकों को १८ लाख रूपए की आर्थिक सहायता के साथ ५० हजार रूपए की आर्थिक सहायता अत्येष्टि के लिए देने की बात कही गई थी।

जिस पर कटनी में भर्ती 19 मजदूरों में से 13 मजदूर चंद्रपाल सिंह 27 वर्ष, प्रेमचंद 30 वर्ष, मिंटू शाह 40 वर्ष, जहरुल 32 वर्ष, मोहम्मद सलाम 31 वर्ष, रूपेश कुमार 21 वर्ष, कंछेदी कुशवाहा 29 वर्ष, मोहम्मद इशाक 28 वर्ष, तौकीर 18 वर्ष, रामबृज महतो 45 वर्ष, तहमीर 28 वर्ष, एमडी नूरशिद 29 वर्ष, शेखशकूर 40 वर्ष को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। जेके सीमेंट प्लांट में प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में मृतकों को 18 लाख रुपए घायलों को ०1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की बात की गई थी साथ में मृतकों को अंत्येष्टि के लिए 50 हजार की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया था। ०5 फरवरी को सिमरिया तहसील निवासी मृतक रोहित खरे के परिजनों को 18 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि का चेक जेके सीमेंट प्लांट कंपनी प्रबंधन प्रदान किया गया।

Created On :   6 Feb 2025 12:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story