Panna News: 4 साल की दुर्गा के पेट से निकाली 2 सेंटीमीटर की पथरी, असहाय परिवार की मदद को आगे आया डीटी हॉस्पिटल, किया नि:शुल्क ऑपरेशन

4 साल की दुर्गा के पेट से निकाली 2 सेंटीमीटर की पथरी, असहाय परिवार की मदद को आगे आया डीटी हॉस्पिटल, किया नि:शुल्क ऑपरेशन
  • 4 साल की दुर्गा के पेट से निकाली 2 सेंटीमीटर की पथरी
  • असहाय परिवार की मदद को आगे आया डीटी हॉस्पिटल
  • किया नि:शुल्क ऑपरेशन

Panna News: चिकित्सीय क्षेत्र में अति पिछडे जिलों में शुमार पन्ना में सामान्य बीमारी के उपचार के लिए लोगों को बाहर जाना पडता था लेकिन अब पन्ना में ही लोगों को बेहतर उपचार उपलब्ध हो रहा है। शहर के डीटी हॉस्पिटल में 4 साल की बच्ची का सफल आपरेशन कर इसकी मिसाल पेश की है। बताया जाता है कि जिला मुख्यालय से लगे जनवार ग्राम का आदिवासी परिवार उस समय परेशान हो गया जब उन्हें पता चला कि उनकी बच्ची के पेट में बडी पथरी है। डाक्टरों ने बताया कि यूरेनरी ब्लाडर में 2 सेंटीमीटर आकार की पथरी को निकालने के लिए उसका ऑपरेशन करना पडेगा। पन्ना में इतनी छोटी बच्ची के ऑपरेशन बडी समस्या थी। सामान्य तौर पर इस तरह के ऑपरेशनों के लिए बाहर के जिलों में जाना होता था। वहीं बच्ची के पिता उत्तम आदिवासी की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी।

यह भी पढ़े -खेत की मेढ जोतने को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ जमकर विवाद, दोनों पक्षों की ओर से थाना अजयगढ में दर्ज कराई गई मारपीट की रिपोर्ट

ऐसे में वह डीटी हॉस्पिटल पहुंचा जहां अस्पताल प्रबंधन ने मानवीय आधार पर उसकी बेटी दुर्गा का नि:शुल्क ऑपरेशन करने का फैसला किया। अस्पताल के डॉ. मदन पाण्डेय जरनल सर्जन, डॉ. सुरेश कुमार सर्जन, डॉ. संतोष जडिया निश्चेतना विशेषज्ञ, डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय मेडिकल विशेषज्ञ एवं डॉ. आमिर मसूद मेडिकल ऑफिसर ने आपसी परामर्श कर शनिवार शाम 4 साल की बच्ची दुर्गा का सफल ऑपरेशन किया। उसके पेट से 2 सेंटीमीटर बडी पथरी निकाली और अब वह पूरी तरह स्वस्थ्य बताई जा रही है। बेटी के सफल ऑपरेशन से परिवार भी खुश है। वहीं डी.टी. हॉस्पिटल प्रबंधन भी उत्साहित नजर आ रहा है। अस्पताल के प्रबंधक मेडिकल ऑफिसर डॉ. आमिर ने बताया कि उनके लिए यह बेहद महत्वपूर्ण ऑपरेशन था सभी सीनियर डाक्टरों ने मिलकर इसे सफल बनाया। पन्ना में छोटे बच्चों के ऑपरेशन बेहद मुश्किल हो जाते हैं उन्हें बेहोश करना और फिर ऑपरेशन करना जटिल काम था लेकिन अस्पताल में बेहरत व्यवस्थाओं के चलते यह सब संभव हो सका।

यह भी पढ़े -फल विक्रेता व्यापारी पर बैल ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल, कोहनी की हड्डी और फीमर बोन टूटी, सतना रेफर

Created On :   16 Dec 2024 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story