पन्ना: एक दिन की बारिश में कीचड़ में तब्दील हुआ अवंती चौक का पन्ना मार्ग वाला हिस्सा

एक दिन की बारिश में कीचड़ में तब्दील हुआ अवंती चौक का पन्ना मार्ग वाला हिस्सा
  • रैपुरा को जिले से जोड़ने वाली सड़क कस्बे के अंवतिबाई चौक पर कीचड़
  • एक दिन की बारिश में कीचड में तब्दील हुआ अवंती चौक का पन्ना मार्ग वाला हिस्सा

डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। रैपुरा को जिले से जोड़ने वाली सड़क कस्बे के अंवतिबाई चौक पर कीचड़ की दलदल में तब्दील हो गई है। शुक्रवार को हुई थोड़ी बारिश में पानी भर गया है दो दिन बाद भी निकल नहीं पा रहे। मोटरसाइकिल और पैदल यात्रियों को सबसे ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लगातार निकलने ट्रक और बसों से कीचड़ और गंदगी लगातार बढ़ रही है। रहवासियों का कहना है कि पिछले कई वर्षो से बारिश के समय यहां जल भराव हो जाता है जिससे घरों में भी पानी भरने की समस्या आम बात है। पिछली बारिश में एसडीएम शाहनगर की मौजूदगी में मिट्टी डलवाई गई थी जिससे कुछ दिनों तक तो राहत मिली थी लेकिन अब वही मिट्टी कीचड़ बनकर लोगों के लिए समस्या बनीं हुई है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने राहतभरी जानकारी देते हुए बताया है कि इस सडक़ के लिए इस्टीमेट भेजा था जो औपचारिक रूप से स्वीकृत हो गया है फिर भी काम शुरू होने में एक माह लग सकता है।

यह भी पढ़े -टूर्नामेण्ट में द्वारी को हराकर पवई फायनल में पहुंचा

इनका कहना है

डेढ़ किलोमीटर की सीसी रोड के लिए १ करोड़ ८१ लाख रुपए का बजट औपचारिक रूप से स्वीकृत हुआ है जिस पर जल्द कार्य शुरू किया जाएगा।

सुरेश पाण्डेय

कार्यपालन यंत्री पीडब्लूडी

Created On :   8 Jan 2024 12:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story