- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खोरा खरीदी केंद्र में ऑपरेटर और...
खोरा खरीदी केंद्र में ऑपरेटर और सेल्समैन पर लाखों के गबन का आरोप
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के अजयगढ़ तहसील अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति खोरा के चना एवं सरसों खरीदी केंद्र खोरा क्रमांक 2 में लाखों के गबन का मामला सामने आया है। समिति प्रबंधक के द्वारा ऑपरेटर और सेल्समैन के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर के नाम शिकायती आवेदन सौंपा गया है। मामले के संबंध में प्रार्थी साजिद अली खोरा समिति प्रबंधक के पद पर हैं इसी समिति के केन्द्र प्रभारी अशोक उर्फ मुन्ना पाठक निवासी बहिरवारा तथा ऑपरेटर गजराज पटेल निवासी बीहर सरवरिया के द्वारा वर्ष 2022-23 में चना एवं सरसों की खरीदी के दौरान 46 लाख 37 हजार 35 रुपए शासकीय राशि का गबन किया गया है।
समिति प्रबंधक ने बताया कि मामले की शिकायत 3 जुलाई को धरमपुर थाने में की गई किंतु थाने में पदस्थ एएसआई मनमोहन सोलंकी ने आरोपियों से समझौता करवाने की बात कर बिना रिपोर्ट किए ही वापिस लौटा दिया। जिसके बाद कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। बताया जा रहा है कि इस बड़े घोटाले से संबंधित प्रमाणित दस्तावेज पुलिस को सौंप चुके हैं इसके बाद भी एफआईआर में टालमटोल किया जा रहा है। बताया गया है कि अशोक उर्फ मुन्ना पाठक दबंग प्रवृत्ति के व्यक्ति है जिसके खिलाफ धरमपुर थाना में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं फरियादी समिति प्रबंधक ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायती आवेदन सौंपकर मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है।
Created On :   15 July 2023 3:34 PM IST