पन्ना: भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर उनकी लीलाओं का हुआ वर्णन

भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर उनकी लीलाओं का हुआ वर्णन
  • पवित्र नगरी पन्ना के श्री जुगल किशोर जी मंदिर में ११ जून से
  • भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर उनकी लीलाओं का हुआ वर्णन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पवित्र नगरी पन्ना के श्री जुगल किशोर जी मंदिर में ११ जून से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा है जिसमें बडी संख्या में श्रृद्धालु पुरूष, महिलायें पहुंचकर श्रवण कर रहे हैं। आज १५ जून को बाल व्यास पार्थवीर शुक्ला ने भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में उनकी लीलाओं का विस्तार वर्णन किया गया। भगवान श्री कृष्ण को क्यों अवतार लेना पडा उसका भी वर्णन किया। इस अवसर पर राधा महारानी जी के प्राकट्य के बारे में बतलाया। राधा महारानी जु का अलौलिक एवं दिव्य दर्शन एवं गुणों तथा चरित्र का वर्णन सुन श्रृद्धालु भावविभोर हो गये। बाल व्यास पार्थवीर शुक्ला ने अपने प्रवचन में जोर देकर कहा कि शिक्षा क्यों जरूरी है आर्थिक रूप से पिछडे बच्चों एवं बच्चियों को कथा श्रवण करने आये सभी श्रोताओं से संकल्प लेने का आग्रह किया कि ऐसे बच्चों की शिक्षा में सहयोग करने के लिए आगे आयें यह अंत्यंत पुनीत कार्य है।

यह भी पढ़े -अज्ञात कारणों के चलते २० वर्षीय युवती ने खाया जहर, जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत

Created On :   16 Jun 2024 5:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story