पन्ना: पहले दिन किसी भी अभ्यर्थी ने दाखिल नहीं किए नामांकन पत्र

पहले दिन किसी भी अभ्यर्थी ने दाखिल नहीं किए नामांकन पत्र
  • लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही शुरू की
  • पहले दिन किसी भी अभ्यर्थी ने दाखिल नहीं किए नामांकन पत्र

डिजिटल डेस्क, पन्ना। लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत गुरूवार से कलेक्टर न्यायालय में स्थापित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही शुरू हुई। पहले दिन किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया गया जबकि 4 व्यक्तियों ने नामांकन फार्म प्राप्त किए हैं। इनमें ग्राम बरेटा विधानसभा क्षेत्र विजयराघवगढ निवासी अजय कुमार गुप्ता, ग्राम सिलगी तहसील देवेन्द्रनगर निवासी कमलेश कुमार, गुनौर निवासी लक्ष्मी प्रसाद भरभूजा और ग्राम कौडिया तहसील बहोरीबंद निवासी कपिल कुमार शामिल हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम समय-सीमा 4 अप्रैल 2024 को दोपहर 3 बजे तक निर्धारित है। 29 व 31 मार्च एवं एक अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे जबकि शनिवार 30 मार्च को शनिवार के अवकाश दिवस में अभ्यर्थी नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े -मतदान दल का प्रथम प्रशिक्षण प्रारंभ, जिला निर्वाचन अधिकारी ने केन्द्रों पर पहुंचकर लिया जायजा

Created On :   29 March 2024 10:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story