दो दिवसीय परिचयात्मक कक्षा के साथ नया सत्र प्रारंभ

दो दिवसीय परिचयात्मक कक्षा के साथ नया सत्र प्रारंभ

डिजिटल डेस्क, पन्ना। महर्षि महाविद्यालय बीएड में दो दिवसीय परिचयात्मक कक्षा के साथ नये सत्र का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओ एवं महाविद्यालय स्टॉफ का परिचय कराया गया। आयोजित परिचयात्मक सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राहुल तिवारी ने कहा कि आने वाले समय में भारत में शिक्षक का पद सर्वश्रेष्ठ होगा तथा योग्य और प्रशिक्षित शिक्षक ही प्रशासनिक पद के समान गुरू के साथ-साथ समाजिक सम्मान मिलेगा, शिक्षक की जीवन शैली का स्तर भी उंचा उठेगा, इसके लिए बीएड महाविद्यालय में छात्रों को नियमित अध्ययन-अध्यापन का प्रशिक्षण लेना होगा। महाविद्यालय की व्याख्याता प्रियंका श्रीवास्तव द्वारा अपने उद्बोधन में महाविद्याल में होने वाले शैक्षणिक-अकादमिक गतिविधियों को उल्लेख किया।

व्याख्याता अरविन्द साहू एवं व्याख्याता संतोष कुमार द्वारा महाविद्यालय में होने वाली परिक्षाओं, खेल गतिविधियों व छात्रवृत्तियों के बारे में छात्रों को जानकारी दी गयी। व्याख्याता मुकेश कुशवाहा डिजिटल शिक्षा व महाविद्यालय द्वारा दी गयी सूचनाओं का आदान-प्रदान मोबाइल व कम्प्यूटर द्वारा दिये जाने का प्रभावशाली वक्तव्य दिया। महाविद्यालय की ग्रंथपाल शर्मिला दुबे द्वारा छात्रों को अनुशासन, पुस्तकालय के नियम को उल्लेखित करते हुये छात्रों को बीएड प्रशिक्षण के समय अधिक-अधिक से पुस्तकों का अध्ययन करने का लाभ भी बताया। परिचयात्मक कक्षा कार्यक्रम में महाविद्यालय के कार्यालय सहायक राजेश सेन, लेखापाल गौरीशंकर कुशवाहा, मनसुख कुशवाहा व सभी छात्र उपस्थित रहे।

Created On :   18 Aug 2023 1:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story