- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- झमाझम बारिश से शहर के जगात चौकी में...
झमाझम बारिश से शहर के जगात चौकी में जलमग्न हुआ नेशनल हाईवे
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मानसून सक्रिय होने के बाद बीते वर्षों की तुलना में जिले में इस वर्ष अच्छी बारिश दर्ज की जा रही है। बरसात अच्छी होने से प्रसन्न किसान खरीफ की बोवनी में लगे हुए हैं। पिछले २४ घण्टे के दौरान दिनांक ०८ जुलाई की सुबह ०८ बजे से दिनांक ०९ जुलाई की सुबह ०८ बजे तक जिले की पन्ना एवं रैपुरा तहसील में झमाझम बारिश हुई। जिससे पन्ना तहसील में २४ घण्टे के दौरान ८६.३ मिमी तथा रैपुरा तहसील में ७६.२२ मिमी बारिश रिकार्ड की गई। जिले में २४ घण्टे के दौरान कुल ३६.१ मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। जिसमें देवेन्द्रनगर तहसील में २३, गुनौर में ६.३, अमानगंज में २९, पवई में ३०.६, सिमरिया में ३३.१, शाहनगर में ३१.२, अजयगढ तहसील में ९.२ मिमी बारिश तहसीलों के वर्षामापी केन्द्र में रिकार्ड हुई है। जिले में ०१ जून से लेकर ०९ जुलाई की अवधि के दोरान कुल २५१.६ मिमी औसत बारिश रिकार्ड की गई है जबकि गत वर्ष इसी अवधि के दौरान पन्ना जिले में कुल १७९.५ मिमी बारिश दर्ज की गई थी।
तहसील मुख्यालय पन्ना में ८-९ जुलाई की रात्रि में झमाझम बारिश हुई जिसके चलते पूरा शहर पानी से तरबतर हो गया। शहर के कई स्थानों पर जल भराव की स्थिति सुबह देखी गई। सुबह उठने के बाद लोग जमा हुए पानी को निकालते देखे गए। पन्ना शहर स्थित जगात चौकी नेशनल हाईवे पूरी तरह से जलमग्न नजर आया। यहां पर करीब डेढ से दो फिट पानी भर जाने से हाईवे में पानी का भराव किसी तालाब के भर जाने जैसा नजर आ रहा था। मार्ग के लबालब हो जाने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पडा। दुकानें जो सुबह खुल जाती थीं जलभराव हो जाने की वजह से काफी देर बाद खुली हैं। मौसम में नमीं बनीं हुई है और बीच-बीच में बारिश हो रही है। अच्र्छी बारिश होने से नदीं-नाले तेज बहाव के साथ चलने लगे हैं। वहीं कई जगह से मार्गों के आवागमन के बाधित होने की जानकारियां भी सामने आईं हैं। सबसे ज्यादा खराब स्थिति इस समय निर्माणाधीन पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग की हो गई है।
सडक मार्ग चौडीकरण के चल रहे कार्य के साथ ही कई स्थानों पर पुलियों का निर्माण कार्य चल रहा है और इसके चलते सडक से अस्थाई तौर पर कच्चा रास्ता वाहनों की आवाजाही के लिए मिट्टी आदि डालकर बनाया गया है जोकि बारिश में गीली होने के साथ बह रही है तथा वाहन भी इसके चलते फंस रहे हैं। सडक मार्ग के मिट्टी और मुरूम युक्त होने से बारिश के चलते खराब हो गई है। वाहन चालकों के लिए इस मार्ग से चलना इस समय भारी परेशानी वाला कार्य हो गया है। झमाझम बारिश होने के चलते कुछ स्थानों से लोगों के कच्चे घरों, झोपडी इत्यादि को नुकसान पहुंचने और गिरने की जानकारियां भी सामने आ रहीं हैं।
जिले में अब तक बारिश मिलीमीटर में
तहसील कुल वर्षा
पन्ना ३७८.१
देवेन्द्रनगर २९०.४
गुनौर २४१.६
अमानगंज ३२१.४
पवई २९९
सिमरिया २०२.२
शाहनगर १७२.२
रैपुरा १६४.८
अजयगढ १९३.१
औसत जिला २५१.६
Created On :   10 July 2023 2:35 PM IST