पन्ना: मुक्तिधाम और कब्रिस्तान भी आए अतिक्रमणकारियों की चपेट में

मुक्तिधाम और कब्रिस्तान भी आए अतिक्रमणकारियों की चपेट में
  • रैपुरा कस्बा में अतिक्रमण का मकडजाल फैलता ही जा रहा
  • मुक्तिधाम और कब्रिस्तान भी आए अतिक्रमणकारियों की चपेट में

डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। रैपुरा कस्बा में अतिक्रमण का मकडजाल फैलता ही जा रहा है और यहां खाली पडे स्थानों पर प्रतिदिन एक नया अतिकमण देखने को मिल रहा है। ताजा मामला जबलपुर रोड स्थित मुक्तिधाम और उसके सामने बने कब्रिस्तान का है जहां दोनों के ही सामने मांस, मछली व अण्डा बेंचने वालों ने अतिक्रमण कर गुमटियां खोल रखीं हैं। हल्का पटवारी के बने आवास एवं पुलिस थाना से यह स्थान महज १०० मीटर की दूरी पर स्थित है। हालांकि कस्बे में शासकीय भूमि पर टीन-टप्पर रखकर कब्जा करना एक साधारण सी बात हो गई है। आमने-सामने स्थित मुक्तिधाम एवं कब्रिस्तान के प्रवेश द्वार से सटा कर ही अतिक्रमणकारियों द्वारा कब्जा किया जा रहा है। सोमवार की रात को भी कब्रिस्तान के सामने किसी ने मिट्टी डाल ली जिससे उस पर अपना टीन शेड रखकर दुकान खोल सके।

यह भी पढ़े -एजुकेशन मेंटर्स में हुआ नि:शुल्क कैरियर कांउसलिंग सेमिनार

दुकानों के पीछे ही कब्रिस्तान एवं उसके बाहर दोनों जगह कुएं बने हुए है जिससे लोगों को पेयजल की सुविधा हो सके परंतु वह भी कुछ दिनों ने बढ़ते अतिक्रमण की चपेट में आ जायेंगे। अभी दोनों कुओं के पास मांस, मछली एवं अण्डे के विक्रय से होने वाली गंदगी फैली रहती है ऐसे में लोगो की भावनाएं भी आहत हो रही हैं। लोगों का कहना है कि मुक्तिधाम एवं कब्रिस्तान के बाहर यह कब्जा होना चिंता का विषय है। पंचायत सचिव मुन्ना राजा बुंदेला ने बताया कि हमने पहले ही कार्यवाही शुरू कर दी थी। कुल छ: लोगों को दो बार नोटिस दिए गए है परंतु लोगों ने कब्जा नहीं हटाया है। तीसरे नोटिस के बाद तहसीलदार को कार्यवाही के लिए पत्राचार किया जायेगा। वही इस पूरे मामले पर रैपुरा तहसीलदार मणिशंकर बागरी ने कहा कि पहले पंचायत के कर्मचारियों से से बात करिए यह उनका अधिकार क्षेत्र हैं। अगर वह कब्जा नहीं हटवा पा रहे हैं तो हमें लिखित में देंगे उसके बाद कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़े -पैरालीगल वॉलेंटियर्स का हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण, प्रधान जिला न्यायाधीश ने वितरित किए प्रमाण पत्र

Created On :   20 March 2024 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story