१ लाख 76 हजार से अधिक महिलाओं को मिली मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की द्वितीय किश्त

१ लाख 76 हजार से अधिक महिलाओं को मिली मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की द्वितीय किश्त

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत सोमवार को जिले की पात्र महिलाओं को द्वितीय किश्त की राशि का बैंक खातों में हस्तांतरण किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक के जरिए राशि अंतरित की। पन्ना जिले की १ लाख 76 हजार से अधिक महिलाओं को इसका लाभ मिला। इस अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का जिले के सभी ग्राम पंचायत एवं नगरीय वार्ड स्तर पर सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। जिला कलेक्टर की निर्देश पर विभिन्न विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम के लिए आवंटित स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र स्वयं भी कई ग्राम पंचायतों में पहुंचे। उन्होंने जनपद पंचायत पन्ना अंतर्गत सांसद आदर्श ग्राम जमुनहाई में लाडली बहनों के साथ कार्यक्रम में सहभागिता की और मुख्यमंत्री के संबोधन को देखा व सुना। लाडली बहना सेना की महिला सदस्यों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के व्यापक स्तर पर ग्राम में क्रियान्वयन व जागरूकता बढाने के साथ ही योजनाओं का अधिकाधिक लोगों को लाभ दिलाने के लिए हरसंभव सहयोग करने का आव्हान किया।

नशामुक्ति, पेड लगाने, बिजली बचाने, साफ.-सफाई, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ और पानी बचाने जैसे सामाजिक सुधार के अभियानों में बढ-चढकर कर सहभागिता के लिए शपथ भी दिलाई गई। गांव को सामूहिक सहभागिता के माध्यम से स्वच्छ एवं हरा-भरा रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि लाडली बहना सेना समाज को नई दिशा देगी। लाडली बहना सेना की महिला सदस्यों से चर्चा करते हुए कहा कि देश की सेना को दुश्मनों से लडने के लिए जिस तरह हथियार की ताकत दी जाती है वैसे ही आपको भी अन्याय व सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए पैसे की ताकत प्रदान की गई है। लाडली बहना सेना में शामिल महिलाएं गांव की महिलाओं को विकास की मुख्य धारा में जोडने के लिए कार्य करें और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाएं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को योजना में प्रतिमाह मिलने वाली राशि से आर्थिक सुरक्षा मिली है। इसलिए स्वयं निर्णय लेने में सक्षम बनें और परिवार के लिए राशि का सदुपयोग करने के साथ ही बचत की आदत भी विकसित करें।

गांव में आजीविका के साधन बढाने के लिए हो प्रयास

कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा कि जमुनहाई गांव में 400 से अधिक महिलाओं को योजना का लाभ प्राप्त हुआ है। इससे प्रतिमाह 4 लाख रूपए से अधिक की राशि महिलाओं के बैंक खातों में मिलने लगी है। गांव का पैसा गांव में ही उपयोग करने के उद्देश्य से लाडली बहनों द्वारा अपने गांव में ही आजीविका के साधन विकसित किए जा सकते हैं। इसके लिए महिलाओं के समूह द्वारा बैठक कर आवश्यक प्रयास किया जाए। इससे रोजगार के साथ ही आमदनी बढेगी और दैनिक उपयोग की सामग्री क्रय के लिए गांव के बाहर नहीं जाना पडेगा। महिला समूहों द्वारा गांव में साफ.-सफाई से निर्मित उत्पादों का स्थानीय नागरिक उपयोग कर सकेंगे और गांव में ही सभी जरूरत की पूर्ति संभव हो सकेगी। इस छोटे से प्रयास का भविष्य में सार्थक परिणाम सामने आएगा और बैंक से ऋण के जरिए उद्योग धंधे स्थापित कर व्यापक स्तर पर क्रियान्वयन किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि राशि के सही उपयोग के लिए गतिविधि कैलेण्डर तैयार करें। महिलाओं के समूह द्वारा त्यौहारों तथा शादी विवाह के अवसर पर भी जरूरत का सामान तैयार किया जा सकता है। प्रशासन द्वारा भी महिलाओं की तरक्की और आगे बढने का अवसर उपलब्ध कराने के लिए जरूरी प्रशिक्षण के साथ-साथ हरसंभव मदद की जाएगी।

बच्चों के साथ खेला क्रिकेट

जिला कलेक्टर कार्यक्रम के मौके पर ग्राम लक्ष्मीपुर एवं रक्सेहा भी पहुंचे तथा लाडली बहनों से संवाद कर गांव के विकास के संबंध में चर्चा की। रक्सेहा में क्रिकेट खेल रहे बच्चों के पास पहुंचे और बच्चों से संवाद कर क्रिकेट खेला एवं उत्साहवद्र्धन किया। इस दौरान परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार भी उपस्थित रहे।

Created On :   11 July 2023 11:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story