- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सीमेण्ट कंपनी से निकलने वाले ट्रकों...
पन्ना: सीमेण्ट कंपनी से निकलने वाले ट्रकों से हो रही र्दुघटनाओं की रोकथाम हेतु विधायक ने लिखा एसडीएम को पत्र
- सीमेण्ट कंपनी से निकलने वाले ट्रकों से हो रही र्दुघटनाओं
- रोकथाम हेतु विधायक ने लिखा एसडीएम को पत्र
डिजिटल डेस्क, पन्ना। गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने जेके सीमेट अमानगंज से सीमेंट का परिवहन करने वाहनों से आए दिन होने वाली र्दुघटनाओं की रोकथाम हेतु एसडीएम गुनौर को पत्र लिखा है। पत्र में विधायक श्री वर्मा द्वारा कहा गया है कि जे.के.एस. सीमेंट अमानगंज से सीमेट का परिवहन बडे-बडे ट्रकों में किया जा रहा है। चूंकि इन ट्रकों के लिए उपयुक्त चौडा मार्ग न होने के कारण आए दिन लोग र्दुघटनाग्रस्त हो रहे हैं। जिससे क्षेत्र में काफी आक्रोश व्याप्त हो रहा है। वर्तमान में इन ट्रकों की आवाजाही अमानगंज नगर के भीडभाड वाले इलाके से भी होती है। जहां लोगों के र्दुघटनाओं की संभावनायें बनीं रहतीं हैं। विगत दो से तीन माह के अंदर कई लोगों का जीवन इन ट्रकों की चपेट में आकर काल-कवलित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि इन भारी-भरकम ट्रकों का परिवहन दिन में पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया जाये एवं केवल रात्रि में ही इनको परिवहन की अनुमति प्रदान की जाये।
यह भी पढ़े -बस में सवार होकर अवैध रूप से गांजा लेकर आ रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा
Created On :   3 March 2024 1:55 PM IST