पन्ना: पचास लाख की लागत से बना मिनी स्टेडियम बदहाली का शिकार

पचास लाख की लागत से बना मिनी स्टेडियम बदहाली का शिकार
  • पचास लाख की लागत से बना मिनी स्टेडियम बदहाली का शिकार
  • वर्ष २०१६ में खेल एवं युवा कल्याण विभाग को किया गया था हैण्डओव्हर

डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। कस्बे का एक मात्र मिनी स्टेडियम बदहाली की कगार पर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष २०१० में ४९.९६ लाख रूपए की लागत से तैयार इस स्टेडियम में बैठने के लिए दर्शक व्यवस्था, डे्रसिंग सह कमेट्री रूम, फेसिंग एवं स्टेडयम का प्रवेश द्वार शामिल था। इसका निर्माण लोक निर्माण विभाग को एजेन्सी बनाकर करवाया गया था। इसके बाद वर्ष २०१६ में यह स्टेडियम खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सुपुर्द किया गया। फिलहाल इस मैदान की हालत ऐसी है कि जिसे देखकर खिलाडियों सहित लोग उदास हैं क्योंकि यहां ड्रेसिंग रूम में लगे पंखे चोरी हो गए हैं, दरवाजा भी टूटा हुआ है। यही नहीं कमरे में लगाए गए दो पंखे चोरी हो गए व वहां लगे इलैक्ट्रिक बोर्ड भी चोरी हो गए हैं। कमरे की खिडकियों के कांच टूटकर फर्श पर बिखरे पडे हैं। फर्श भी उखडने लगा है। वहीं स्टेडियम का मुख्य प्रवेश द्वार भी टूटा हुआ है एवं फेसिंग को तोडकर वहां आम रास्ता बना लिया गया है।

यह भी पढ़े -रवांडा आव्रजन विधेयक में संशोधन पर ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी के दो उपाध्यक्षों ने दिया इस्तीफा

इनका कहना है

मेरे संज्ञान में मामला नहीं था मैंने विजिट करके देखने का प्रयास करूंगा।

राजेन्द्र कोष्टा

खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी पन्ना

यह भी पढ़े -जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पा रही सरकार की गारंटी वाली योजनायें

Created On :   17 Jan 2024 4:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story