वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्यप्रदेश वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ के द्वारा 26 जुलाई 2023 को पांच सूत्रीय मांगों के संबंध में कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर वनरक्षक वनपाल उपवन क्षेत्रपाल वन क्षेत्रपाल के वेतनमान एवं ग्रेड पे सहित समय मान वेतनमान वृद्धि एवं स्थाई कर्मियों को वनरक्षक पात्रता अनुसार एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों को सहायक ग्रेड- 3 के रिक्त पदों पर नियुक्त करने तथा शेष बचे कंप्यूटर ऑपरेटर सूचीबद्ध करने, समस्त मैदानी कर्मचारियों को पुलिस के समान नियम अनुसार अन्य आर्थिक लाभ प्रदान करने, वर्ष में 13 माह का वेतन, पोषण आहार भत्ता एवं स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का लाभ देने, वनरक्षक से वन क्षेत्रपाल तक धरोहर राशि एफडी के रूप में जमा की जाती है उस निर्देश को निरस्त किया जाए। वन अपराध प्रकरणों में हुई हानि की राशि की वसूली कर्मचारियों के वेतन से करना बंद किया जाए, पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए, ज्ञापन के दौरान मध्यप्रदेश वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ पन्ना जिला अध्यक्ष रामनरेश सिंह राजपूत एवं वन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष महीप रावत सहित काफी संख्या में वन कर्मचारी उपस्थित रहे।

Created On :   27 July 2023 12:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story