- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण के...
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण के लिए करें आवश्यक तैयारी: कलेक्टर
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने सोमवार 24 जुलाई को गुनौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। इस संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई बैठक के दौरान जिला कलेक्टर द्वारा तैयारियों की समीक्षा की गई। बताया गया कि गुनौर में मुख्यमंत्री भू-अधिकार पत्रों के वितरण कार्यक्रम सहित महिला सम्मेलन और विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री ग्राम डिघौरा स्थित हैलीपेड से कार्यक्रम स्थल शासकीय महाविद्यालय गुनौर तक रोड शो भी करेंगे। इस दौरान आगंतुक हितग्राहियों व महिलाओं के लिए उचित बैठक व्यवस्था, बसों की पार्किंग व्यवस्था सहित पेयजल, भोजन व्यवस्था, फस्र्ट एड किट, वॉलेंटियर की तैनाती व अन्य जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा। बारिश की स्थिति में खजुराहो से कार्यक्रम स्थल तक सडक मार्ग द्वारा आवागमन के दृष्टिगत आवश्यक तैयारियों के लिए भी निर्देशित किया गया।
इसी तरह साफ.-सफाई की बेहतर व्यवस्था, निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति, चलित शौचालय, फायर ब्रिगेड, आमजनों के शिकायती आवेदन की उचित व्यवस्थाओं के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक विभागों के मैदानी अधिकारी-कर्मचारी भी कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहकर जिम्मेदारी के साथ दायित्वों का निर्वहन करें। इस दौरान सेक्टरवार अधिकारी-कर्मचारियों की तैनाती तथा कार्डियक एम्बुलेंस की व्यवस्थाए गुनौर के स्वास्थ्य केन्द्र में बेहतर व्यवस्थाओं सहित अस्थायी डिस्पेंसरी बनाने और समस्या निवारण शिविर के संबंध में भी निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने रूट चार्ट और महिला पुलिस बल की तैनाती तथा सुरक्षा व्यवस्था संबंधी जानकारी से अवगत कराया। रोड शो के लिए रथ तैयार करने के संबंध में भी निर्देश दिए गए। साथ ही हितग्राहियों का डाटा तैयार करने, कार्यक्रम स्थल पर फ्लैक्स व बैनर लगाने, बस चालकों को आवश्यक निर्देश, लाडली बहनों द्वारा मुख्यमंत्री के स्वागत तथा गेस्ट हाउस में बेहतर व्यवस्थाओं सहित लीज लाइन तैयार करने और किसी भी घटनाक्रम से तत्काल अवगत कराने के संबंध में कहा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, अतिरिक्त सीईओ अशोक चतुर्वेदी, प्रभारी अपर कलेक्टर सत्यनारायण दर्रो सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Created On :   19 July 2023 12:52 PM IST