- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- लोकायुक्त पुलिस ने पांच हजार की...
पन्ना: लोकायुक्त पुलिस ने पांच हजार की रिश्वत लेते पटवारी को पकड़ा
- लोकायुक्त पुलिस ने पांच हजार की रिश्वत लेते पटवारी को पकडा
- पांच हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हांथ गिरफ्तार किया गया
डिजिटल डेस्क, पन्ना। गरीबी रेखा की सूची में नाम जुडवाने की कार्यवाही के मामले में लोकायुक्त पुलिस द्वारा पांच हजार रूपए की रिश्वत के मामले में पन्ना जिले के सिमरिया तहसील के ग्राम कुंवरपुर में कार्यवाही करते हुए हल्का पटवारी अशोक प्रजापति को पांच हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हांथ गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता जालम सिंह ठाकुर निवासी ग्राम कुंवरपुर ने गत फरवरी माह में लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक सागर को बीपीएल सूची में पुत्र का नाम जोडे जाने की कार्यवाही में आरोपी हल्का पटवारी के विरूद्ध रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की गई थी। जिसकी जांच कार्यवाही के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजू सिंह, निरीक्षक बी.एम. द्विवेदी तथा स्टॉफ के साथ पहुंची लोकायुक्त पुलिस टीम द्वारा गुरूवार की शाम लगभग ०६ बजे कुंवरपुर पहुंचकर ट्रेप की कार्यवाही की गई। आरोपी पटवारी द्वारा रिश्वत के साथ आवेदक से दाल मंगवाई गई थी। जब शिकायतकर्ता रूपए लेकर पटवारी के पास पहुंचा तो रिश्वत के रकम को उसके द्वारा दाल के थैले में रखवा लिया गया था। जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस सागर द्वारा ट्रेप की कार्यवाही की गई।
यह भी पढ़े -छत्रशाल महाविद्यालय में ऊर्जा बचत और ग्रीन एनर्जी पर प्रतियोगिता आयोजित
Created On :   9 Feb 2024 1:39 PM IST