- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दक्षिण वनमण्डल कार्यालय से सटे...
पन्ना: दक्षिण वनमण्डल कार्यालय से सटे परिसर क्षेत्र में गिरी आकाशीय बिजली, इंटरनेट के लिए लगा श्वान यंत्र का ऐंटीना हुआ क्षतिग्रस्त
- दक्षिण वनमण्डल कार्यालय से सटे परिसर क्षेत्र में गिरी आकाशीय बिजली
- इंटरनेट के लिए लगा श्वान यंत्र का ऐंटीना हुआ क्षतिग्रस्त
- वायंरिग सहित चार कम्प्यूटर हुए खराब
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर में आज शाम को अलग-अलग दो जगह पर आकाशीय बिजली गिरने की घटनाये सामने आई हैं। आकाशीय बिजली गिरने की पहली घटना पन्ना शहर में स्थित वनमण्डलाधिकारी दक्षिण वनमण्डल पन्ना के कार्यालय भवन से लगभग १०-१५ मीटर दूर स्थित इंटरनेट के लिए लगे श्वान के एंटीने में गिरी जिससे श्वान एंटीने में लगे उपकरण नष्ट हो गए साथ ही साथ दक्षिण वनमण्डल के कार्यालय में बिजली के तार के साथ ही चार कम्प्यूटरों के खराब हो जाने की जानकारी सामने आई है जानकारी के अनुसार शाम करीब ४ बजे पानी की बारिश के साथ आकाश में तेज गडगडहट हो रही थी वन मण्डल के कार्यालय भवन में अधिकारियो के साथ कर्मचारी अपने-अपने काम कर रहे थे उसी वक्त तेजी के साथ गर्जना करती हुई आकाशीय बिजली कार्यालय की दीवाल से सटे लगभग १५ से २० मीटर दूरी पर लगे इंटरनेट की व्यवस्था के लिए श्वान यंत्र के एंटीना पर गिरते हुए उसमें समा गई जैसी चमक के साथ बिजली गिरी तो श्वान यंत्र में लगे अन्य उपकरण गिरकर खराब हो गए साथ ही साथ कनेक्शन के लिए पहुंचे तार और बिजली के तार भी खराब हो गए।
यह भी पढ़े -शासकीय बोरवेल पर दबंग का कब्जा, ग्रामीण पेयजल के लिए परेशान, कलेक्टर को आवेदन सौंपकर की कार्यवाही की मांग
आकाशीय बिजली गिरी तो बिजली की सप्लाई भी कार्यालय में बंद हो गई श्वान से इंटरनेट की सप्लाई से जो क म्प्यूटर जुडे थे वे चार सभी चार कम्प्यूटर खराब हो गए । अचानक आकाशीय बिजली गिरने की घटना से कर्मचारीगण विद्युत की चकाचौंध और बिजली की तेज गर्जना ऐसी उन्होंने कभी नही सुनी थी बिजली गिरने पर दहशत में आकर घबडा गए कुछ देर बाद स्थिति सामान्य लगी तो काम कर रहे कर्मचारियो की जान में जान वापिस लौटी और इसके बाद कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर में लगे श्वान यंत्र एंटीने की स्थिति देखी जो बिजली गिरने से काफी क्षतिग्रस्त हो चुका था लोगों के बीच इस बात की चर्चा थी कि यदि श्वान का एंटीना नहीं होता बिजली कार्यालय भवन में भी गिर सकती थी और ऐसे में बडी हानि हो सकती थी। भाग्य यह रहा कि आकाशीय बिजली को श्वान के ऐटीने ने खीचकर अपनेआप समाहित कर लिया जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।
Created On :   28 Jun 2024 9:50 AM GMT