- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आदिवासी बस्ती में आज तक नहीं पहुंची...
आदिवासी बस्ती में आज तक नहीं पहुंची लाईट, यह कैसा विकास
डिजिटल डेस्क, पन्ना। विकास की इस दौड में आज भी कुछ बस्तियां ऐसी हैं जहां वह मूलभूत सुविधायें जैसे सडक, बिजली व पानी से अछूेते हैं। ऐसा ही मामला है पन्ना जिले के तहसील गुनौर अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुलगंवा मडैयन के ग्राम बिलहा के मजरा मिडवईया का जहां दो दर्जन से अधिक परिवार रह रहें है तथा 75 वर्ष के बाद भी उक्त मजरा में आज दिनांक तक बिजलीए की लाईन नही डाली गई है और न ही लोगों को बिजली उपलब्ध कराई गई है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लगातार कलेक्टर तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को आवेदन देकर बिजली, उपलब्ध कराने की मांग की है। जन सुनवाई मेें दिये गयें आवेदन मे स्थानीय लोगों ने बताया कि विद्युत मंडल के अधिकारियों को तथा जिला प्रशासन को आवेदन दिये जा रहें है तथा कनेक्शन हेतु भी आवेदन दिये गयें पूर्व में आदिवासी बस्तियो के लिए अलग से प्रधानमंत्री योजना के तहत गांवो को रोशन किये जाने की योजना लागू की गई थी। उक्त मजरा में विद्युत लाईन उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। स्थानीय गरीब आदिवासियों में बिजली व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने की मांग जिला कलेक्टर से की है। आवेदन देने वालों में शुकरा आदिवासी, सरूप आदिवासी, चंदू लाल, मुन्नी लाल, रावेन्द्र सिंगरोल, मायाबाई, रामकिशोरा, जीवन लाल, नरेन्द्र हरी बाई, राम मिलन, मोजीलाल, राम प्रसाद, रंगी लाल, परम लाल सहित अनेक लोग शामिल रहे।
Created On :   26 July 2023 12:45 PM IST