शिक्षक दिवस पर विद्यालय में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर

शिक्षक दिवस पर विद्यालय में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर

डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री भावना साधोै के मार्ग दर्शन में जिला न्यायाधीश तथा सहसचिव विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना राजेन्द्र पाटीदार की अध्यक्षता में डॉ. सर्वेपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन शिक्षक दिवस के अवसर पर ०५ सितम्बर को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला न्यायाधीश श्री पाटीदार द्वारा सभी को शिक्षक दिवस की शुभकांमनाऐ देते हुए यातायात अधिनियम की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई तथा उदाहरण के साथ बताया कि गलत गतिविधियों में संलग्न छात्र-छात्राओ का भविष्य अंधकामय हो जाता है। इस कारण छात्रों को प्राप्त अमूल्य अवसर का लाभ उठाते हुए केवल पढाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए व निश्चित सफलता हेतु पढाई के दौरान ही लक्ष्य का निर्धारण कर लेना चाहिए। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेन्द्र सिंह शाक्य ने मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों की विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने छात्र-छात्राओ से मोबाइल का कम से कम एवं रचनात्मक कार्याे में ही उपयोग करने में ही समझाइस दी गई। सुश्री श्वेता रघुवंशी प्रशिक्षु न्यायाधीश ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि सभी विद्यार्थियों को पढाई के दौरान ही अपना लक्ष्य निर्धारित एकाग्रता से लक्ष्य प्राप्त हो जाने तक निरन्तर अध्ययन रहते हुए पढाई के अतिरिक्त किसी अन्य गतिविधि पर भाग नहीं लेना चाहिए। आयोजित कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते द्वारा न्याय सभी के लिए की अवधारणा को बताते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन सुनील श्रीवास्तव प्रभारी लीगल लिट्रेजी क्लब द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य श्रीमती रंजना खरे द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राये एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Created On :   6 Sept 2023 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story