पन्ना: कियोस्क बैंक की शटर का ताला टूटा, पांच लाख की चोरी

कियोस्क बैंक की शटर का ताला टूटा, पांच लाख की चोरी
  • कियोस्क बैंक की शटर का ताला टूटा, पांच लाख की चोरी
  • सीसीटीव्ही फुटेज से घटना को लेकर मिली जानकारी

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। पवई थाना कस्बा क्षेत्र में चोरी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन चोरी की घटनायें होने से व्यापारी एवं कस्बे के लोग अपने जान-माल की सुरक्षा को लेकर भयभीत है। कुछ दिन पूर्व वार्ड क्रमांक १० में रामप्रताप मिश्रा के घर में लाखों रूपए की चोरी हुई थी जिसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ कि इसी बीच पवई कस्बा मुख्यालय में चोरी की एक बडी वारदात सामने आई है। पवई कस्बा स्थित करही चौराहा के समीप में मुख्य सडक़ मार्ग स्थित कियोस्क बैंक की शटर में लगे ताले को तोडक़र दुकान के अंदर घुसे अज्ञात चोर द्वारा लगभग ०५ लाख रूपए की चोरी किए जाने की घटना सामने आई है। घटना वारदात ०१-०२ फरवरी की रात्रि में होना बताया जा रहा है। घटना के संबंध जो जानकारी सामने आई है कियोस्क बैंक संचालक विनोद तिवारी आज सुबह जब अपने कियोस्क बैंक की दुकान पहँुचे तो उन्होंने देखा कि शटर खुली हुई थी जाकर देखा तो काउंंटर में रखे रूपए गायब थे। घटना के संबंध में कियोस्क बैंक संचालक द्वारा थाना पुलिस को सूचना दी गई जिस पर पुलिस द्वारा जांच कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़े -शासकीय हाईस्कूल करही के छात्र-छात्रायें हुए अनुभूति कार्यक्रम में शामिल

सीसीटीव्ही फुटेज से घटना को लेकर मिली जानकारी

कियोस्क बैंक में हुई चोरी की घटना को लेकर सीसीटीव्ही फुटेज को चेक करने पर जानकारियां सामने आई है जिसमें एक नाकाबपोश अंदर घुसा और उनका एक साथी बाहर निगरानी कर रहा था। पुलिस की टीम आसपास के क्षेत्र अन्य सीसीटीव्ही फुटेजों को चेक कर रही है जिससे घटनाक्रम ओैर संदिग्धों को लेकर और अधिक स्थिति स्पष्ट होगी।

यह भी पढ़े -पन्ना-पहाड़ीखेरा सडक़ निर्माण में धांधली, जांच के आदेश जारी

डॉग स्क्वायड ने की घटना स्थल की जांच

चोरी की वारदात की पवई थाना पुलिस द्वारा जांच कार्यवाही शुरू कर दी गई है। वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी जा चुकी है। जांच के लिए एफएसएल पुलिस डॉग स्क्वायड टीम पवई पहँुची। जिन्होंने घटना स्थल तथा आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी एकत्र की गई। बहरहाल पुलिस की जांच जारी है देखना होगा कि चोरी की इस वारदात का खुलासा पुलिस कब तक कर पाती है।

यह भी पढ़े -उप निरीक्षक केशव सिंह को दी गई भावभीनी विदाई

Created On :   3 Feb 2024 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story