पन्ना: राजमाता के समर्थन में उतरी करणी सेना, एसपी कार्यालय का किया घेराव

राजमाता के समर्थन में उतरी करणी सेना, एसपी कार्यालय का किया घेराव

डिजिटल डेस्क, पन्ना। श्री जुगल किशोर जी मंदिर में राजमाता जीतेश्वरी देवी के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के दौरान आरती व चंवर डुलाने को लेकर हुए हंगामे को लेकर मामले पर अब सियासत शुरू हो गई है। राजपूत करणी सेना के सैकडों कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर पन्ना एसपी कार्यालय का घेराव किया। राजमाता जीतेश्वरी देवी के साथ किए गए दुव्र्यवहार और एक नारी के अपमान के दोषियों पर एफआईआर करवाने की मांग की। इतना ही करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष ने पन्ना से सीधे तौर पर प्रदेश सरकार को ललकार दिया है। दिनभर चले विरोध के बाद करणी सेना के सदस्यों ने सतना-छतरपुर एनएच-39 में पन्ना नगर के डायमंड तिराहे पर जाम लगा दिया। जाम में सैकडों वाहन सडक के दोनों तरफ फंस गए। महारानी जीतेश्वरी देवी के समर्थन में उतरी करणी सेना ने मंदिर के पंडित व अन्य लोगों पर एफआईआर करवाने की मांग कर रहे थे। इससे कोतवाली टीआई रोहित मिश्रा ने दो दिन में मामले जांच करवाकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया फिर कहीं जाकर करीब 15 मिनट बाद नेशनल हाईवे से जाम खुला।

Created On :   14 Sept 2023 10:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story