- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अमानगंज में कहार महासंघ ने धूमधाम...
पन्ना: अमानगंज में कहार महासंघ ने धूमधाम से मनाई निषाद राज जयंती
- अमानगंज में कहार महासंघ ने धूमधाम से मनाई निषाद राज जयंती
- अजय रैकवार की उपस्थिति में भगवान गुहराज निषाद राज जी की जयंती का प्रथम आयोजन किया गया
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के अमानगंज नगर में कहार महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव अजय रैकवार की उपस्थिति में भगवान् गुहराज निषाद राज जी की जयंती का प्रथम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय समाजसेवियों, गणमान्य नागरिकों एवं छात्रों को प्रोत्साहन स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। अमानगंज में बड़े हनुमान जी मंदिर प्रांगण में निषादराज जयंती का प्रथम आयोजन किया गया जिसमें समाज के सभी बंधुओ ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय सामाजिक संगठन कहार महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव अजय रैकवार, विशिष्ट अतिथि बृजलाल बाबूजी, प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण प्रसाद रैकवार, कार्यक्रम के अध्यक्ष रामकृपाल वर्मन, डॉ. रमेश रैकवार वरिष्ठ समाजसेवी, पंचम वर्मन, हीरालाल वर्मन, रामू राहुल वर्मन, विश्राम वर्मन, प्रशांत रैकवार, हक्का वर्मन, नीरज रैकवार, गंगू वर्मन, संतोष वर्मन, किशुन वर्मन, रामस्वरूप वर्मन, लक्ष्मण प्रसाद रैकवार का सम्मान शाल एवं श्रीफल भेंट कर किया गया।
यह भी पढ़े -गेहूं खरीदी शुरू शाहनगर व रैपुरा में एक-एक खरीदी केन्द्र बनाए गए
बच्चों की अच्छी शिक्षा के प्रोत्साहन स्वरूप डायरी एवं पेन उनके अभिभावकों को भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सुरेंद्र कुमार वर्मन, प्रहलाद वर्मन, राहुल वर्मन, रविंद्र वर्मन, अखिलेश वर्मन, रामकृपाल वर्मन, हरिलाल वर्मन, रामस्वरूप वर्मन, नारायण प्रसाद रैकवार, मुकेश वर्मन, संतोष वर्मन, राजू रैकवार, लक्ष्मण प्रसाद रैकवार, हेमंत कुमार रैकवार, विश्राम वर्मन, सज्जू वर्मन, रवि वर्मन, संतोष वर्मन, बालकिशन वर्मन, राजेश वर्मन, सोहित वर्मन, चहेल वर्मन, डॉ. रमेश रैकवार, हेतराम वर्मन, प्रकाश वर्मन, विजय वर्मन, नीरज रैकवार, सौरभ वर्मन, उम्मी वर्मन, संतोष वर्मन, प्रशांत रैकवार, बाबूलाल वर्मन, पंचम वर्मन, हरगोविंद रैकवार, महेश वर्मन, शुकडू वर्मन एवं श्रीमती राधाबाई एवं समाज के कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अंत में प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी लोगों का का प्रदेश संगठन मंत्री संतोष वर्मन ने आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़े -महुए की पेड़ की डाल में लायलोन की रस्सी के फंदे में मिला युवक का शव
Created On :   15 April 2024 10:13 AM IST