पन्ना: अवैध उत्खनन करते हुए जेसीबी जप्त, तहसीलदार व थाना प्रभारी की संयुक्त कार्यवाही

अवैध उत्खनन करते हुए जेसीबी जप्त, तहसीलदार व थाना प्रभारी की संयुक्त कार्यवाही
  • अवैध उत्खनन करते हुए जेसीबी जप्त
  • तहसीलदार व थाना प्रभारी की संयुक्त कार्यवाही

डिजिटल डेस्क, अमानगंज नि.प्र.। गुरूवार की शाम अमानगंज-पवई मार्ग पर कुदरा-झरकुआ में अवैध उत्खनन करते हुए एक जेसीबी को जप्त किया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार यहां एक शासकीय आराजी में अवैध उत्खनन किया जा रहा था और काफी बडे क्षेत्र में गहरा गढ्ढा खोदकर उत्खनन कार्य जेसीबी मशीन के माध्यम से किया जा रहा था। जिसकी शिकायत काफी दिनों से ग्रामीणजनों द्वारा की जा रही थी जिस पर तहसीलदार अमानगंज आशुतोष मिश्रा को लगी तो उनके द्वारा थाना प्रभारी अमानगंज महेन्द्र सिंह भदौरिया के साथ मौका स्थल पर पहुंचे और कार्यवाही करते हुए अवैध उत्खनन कार्य को रूकवाया व कार्य में संलग्न जेसीबी को जप्त किया गया। जप्त की गई जेसीबी को सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस थाना में खडा करवाया गया है। इस कार्यवाही में तहसीलदार व थाना प्रभारी के अलावा राजस्व निरीक्षक भोला प्रसाद साकेत व हल्का पटवारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े -आजाद होकर कर्नाटक से वापिस पहुंचे अमानगंज के रामपुर गांव के ३३ मजदूर

इनका कहना है

इस संबध में ग्रामीणों द्वारा थाना और तहसील में शिकायत की जा रही थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए संयुक्त रूप से राजस्व व पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए जेसीबी को जप्त किया गया है और वैधानिक कार्यवाही की गई है।

आशुतोष मिश्रा

तहसीलदार अमानगंज

यह भी पढ़े -राज्यपाल का आगमन 13 जनवरी को, ग्राम चौपरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में होंगे शामिल


Created On :   13 Jan 2024 7:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story