- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ढाबे के मजदूर की संदिग्ध मौत के...
पन्ना: ढाबे के मजदूर की संदिग्ध मौत के मामले की जांच शुरू, मृतक मजदूर की चिता से हड्डियां एवं मिट्टी पुलिस ने की जप्त
- ढाबे के मजदूर की संदिग्ध मौत के मामले की जांच शुरू
- मृतक मजदूर की चिता से हड्डियां एवं मिट्टी पुलिस ने की जप्त
- तहसीलदार की उपस्थिति में पुलिस ने मौेके पर की जांच कार्यवाही
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मनौर ढाबा में काम करने वाले एक अधेड़ अज्ञात मजदूर की संदिग्ध मौत का मामला सोशल मीडिया फिर मीडिया में सामने आने के बाद पुलिस क्षरा जांच कार्यवाही शुरू कर दी गई है। मजदूर की मौत के मामले पर ढाबा संचालक रज्जन उर्फ राजेन्द्र यादव निवासी मनौर की सूचना पर पुलिस द्वारा पहले मर्ग कायम किया गया और इसके बाद घटना की जांच कार्यवाही शुरू करते हुए मनौर ग्राम जहां पर मृत मजदूूर को बिना पुलिस को सूचना दिए जला दिया गया था। मृत मजदूर की चिता से पुलिस द्वारा जांच कार्यवाही के लिए मृतक की हड्डियां एवं मिट्टी को जप्त किया गया है जो कि एफएसएल जांच हेतु भेजा जायेगा। पुलिस कार्यवाही को लेकर जो जानकारी सामने आई है घटनाक्रम सामने के आने के बाद पुलिस द्वारा ढाबा संचालक रज्जन यादव से पंूछताछ करते हुए अज्ञात अधेड़ जिसे ढाबा मेंं काम करते हुए शंकर नाम से पुकारा जाता था की सूचना पर थाने में मर्ग कायम किया गया और सोमवार को इसकी जानकारी पुलिस द्वारा तहसीलदार पन्ना को दी गई।
मर्ग कायम करने के बाद जहां पर मृत मजदूर का अंतिम संस्कार किया गया मजदूर के उस चिता के स्थान से साक्ष्य एकत्रित करने को लेकर तहसीलदार पन्ना को जानकारी दी गई और नायब तहसीदार पन्ना शशिकांत दुबे की उपस्थिति में पंचनामा कार्यवाही के उपरांत दिनांक २२ जुलाई सोमवार को पुलिस द्वारा मृतक मजदूर की चिता से उसकी हड्डियां और वहां की मिट्टी जप्त किए जाने की कार्यवाही की गई। मजदूर की संदिग्ध मौत और इससे जुडे घटनाक्रम को लेकर जांच कार्यवाही के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह तथा नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना रोहित मिश्रा भी मनौर ग्राम पहुंचे जिन्होंने पुलिस स्टॉफ के साथ मृतक मजदूर का मनौर के समीप जहां पर अंतिम संस्कार किया गया था वहां निरीक्षण किया गया और जांच कार्यवाही के लिए साक्ष्य एकत्रित कराये गए।
यह भी पढ़े -विवादों के चलते हटाए गए पीडब्लूडी के कार्यपालन यंत्री, जे.पी. सोनकर को लोक निर्माण विभाग की कमान
मृतक मजदूर की शिनाख्त पुलिस के लिए बडी चुनौती
मृतक अधेड़ मजदूर को लेकर जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके अनुसार वह मानसिक रूप से कमजोर था जो कि लगभग एक साल पहले मनौर भटकते हुए पहुंच गया था और ढाबा संचालक द्वारा ढाबे के बर्तन मांजने, साफ-सफाई करवाने जैसे छोटे मोटे काम उससे ढाबे में रखकर करवाये जा रहे थे। मानसिक रूप से कमजोर अधेड़ की जिदंगी का पूरा समय ढाबे में ही कट रहा था। मानसिक रूप से कमजोर होने की वजह से वह कहां है और उसके नातेदार व रिश्तेदार कौन है और उसका नाम क्या है इसकी जानकारी भी वह किसी को नहीं दे सका और इस लावारिस मजदूर की जानकारी ढाबा संचालक द्वारा ही पुलिस को नही दी गई जिससे पुलिस स्तर पर भी उसके बारे में पता लगाने को लेकर किसी भी प्रकार कार्य नही हुआ। जो जानकारी सामने आई है एक साल काम करने बावजूद भी मृत मजदूर की एक फोटो तक ढाबा संचालक तथा उसे जुडे लोगों के पास नही है ऐसे में मृतक मानसिक रूप से कमजोर मजदूर जिसकी मौत के बाद शवदाह भी हो चुका है उसकी शिनाख्त कैसे होगी यह पुलिस के लिए चुनौती रहेगी।
यह भी पढ़े -जन सुनवाई से बढ रहा लोगों का भरोसा, ग्राम पंचायत स्तर के मुददों का हो रहा त्वारित निपटारा
ढाबा संचालक द्वारा बीमारी से मजदूर की मौत होने की दी जा रही है जानकारी
मजदूर की संदिग्ध मौत के मामले की पुलिस द्वारा जांच कार्यवाही शुरू की गई है। जांच कार्यवाही से घटनाक्रम के वास्तविक तथ्य निकलकर सामने आयेगें। ढाबा संचालक राजेन्द्र सिंह द्वारा मामला सामने आने के बाद मीडिया कर्मियों को से बातचीत में बताया गया कि एक दिन पूर्व दिनांक १७ जुलाई को मृतक बीमार था तथा उल्टी-दस्त की शिकायत होने के बाद जरूआपुर में क्लीनिक चलाकर डॉक्टरी का काम करने वाले एक व्यक्ति को दिखाया गया था जिसने ओआरएस के साथ दवा की थी अगले दिन १८ जुलाई को हमने बात की तो वह अपनी तबियत ठीक बता रहा था और इसके बाद १८ जुलाई को उसकी अचानक मौत हो गई।
यह भी पढ़े -ग्राम पंचायत नवस्ता में हैण्डपम्प का दूषित पानी पीकर लोग हो रहे बीमार
इनका कहना है
ढाबे में काम करने वाले कर्मचारी की मौत के मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है इसकी जांच कार्यवाही शुरू कर दी गई है। नायब तहसीलदार की उपस्थिति में पंचनामा कार्यवाही करवाते हुए मृतक का जिस स्थल पर अंतिम संस्कार किया गया था वहां से उसकी हड्डियां और मिट्टी जप्त की गई है जिसे एफएसएल जांच के लिए भेजा जायेगा रोहित मिश्रा, नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना
Created On :   24 July 2024 1:24 PM IST